भरतपुर विकासखंड घटई पंचायत में फॉल्स मास्टर रोल निकल कर पैसे का किया गया आहरण
जिला भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

भरतपुर विकासखंड घटई पंचायत में फॉल्स मास्टर रोल निकल कर पैसे का किया गया आहरण
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य एमसीबी भरतपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत घटई में फॉल्स मास्टर रोल निकल कर पैसे का आहरण कर ली गई
जोकि हित ग्राही को किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है
यह इदारा वर्ष
2021.22 मे स्वकृत हुआ था जिसमे लगभग 80 हजार का काम हुआ था
जिसमे हितगृहि विजय अत्मज बहादुर
के साथ सरपंच के द्वारा उसकी मटेरियट को सरपंच अपने घर में स्वयं लगा लिया और उसका अधूरा
कार्यपड़ा रह गया

जिसमें ग्राम पंचायत घटई में सरपंच रोजगार सहायक इंजीनियर की मिली भगत
से उस व्यक्ति की पैसे को बंदर बट कार ली गई
जोकि ग्राम पंचायत घटई में सरपंच इंजीनियर सचिव की मिली भगत से 14 वा वृत्त की पैसे का दुरुपयोग किया गया है
लोगों का कहना है कि इंजीनियर सचिव सरपंच मिल कर शासकीय पैसे का दुरुपयोग किया गया है
ऐसे अधिकारियों की ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए




