*कोरोना से आपकी सुरक्षा को लेकर वैक्शीन लगवाएं के लिए परिषदों में निकाली गई रैली*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

कोरोना से आपकी सुरक्षा को लेकर वैक्शीन लगवाएं के लिए परिषदों में निकाली गई रैली
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/डोला
कोरोना महामारी से पूर्ण रूपेण निजात पाने के लिए कोविड़ वैक्शीनेशन का दोनो डोल लगवाना आवश्यक है जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री के मंशा अनुसार प्रदेश एवं जिले के सभी व्यक्तियों जो 18 वर्ष से उपर है उनका नियमानुसार संपूर्ण टीकाकरण अर्थात टीकाकरण के दोनो डोल लग जाएं इस मंशा को मूर्तरूप देने के लिए प्रदेश से सभी जिलों में 24 नवम्बर को कोविड वैकसीनेशन महाअभियान चलाया गया जिसमें प्रथम डोज से वंचित एवं द्वितीय डोज के पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा।

प्रभारी सीएमओ राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा द्वारा नगर परिषद में भमण कर वैक्सीनेशन कार्य का लिया जायजा
नगर परिषद बंनगवा के सीएमओ राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा द्वारा उपस्वास्थ्य केन्द्र राजनगर कन्या हाई स्कूल डूमरकछार,नगर परिषद डोला वैक्सीन सेंटर पहुँचे जहाँ उन्होंने वैक्सीनेशन कार्य का जायजा लिया इस दौरान प्रभारी सीएमओ द्वारा वैक्सीनेशन हो गए लोगों की फीडिंग तत्काल कराने के लिए नगर परिषद के कर्मचारियों को निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान वैक्सीनेशन सेंटर में अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुलभ पाई गई।
सीएमओ के निर्देश पर तीनों परिषद के वार्ड में निकली रैली वैक्सीन के लिए किया गया प्रेरित
नगर परिषद वनगवां में वैक्सीन महाअभियान के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाने के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं परिषद के कर्मचारियों द्वारा नगरीय क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया जिससे अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन पूर्ण हो सकें
जिसपर नगर परिषद डोला प्रभारी सीएमओं राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा द्वारा 23/11/21 को नवनिर्मित नगर परिषद डोला के लेखपाल राजकिशोर शर्मा व नगर परिषद से सुशील गौतम,शारदा मरावी बलदेव सिंह,राजेश मिश्रा,वैभव सिंह,अशोक कुमार,बाबूलाल,वैभव राय,धर्मेन्द्र कुशवाहा,अम्बुज त्रिपाठी,संगीता सिंह,उर्मिला शर्मा,
चंद्रकली,रीता,बबली, पिकी,
द्वारा रैली निकाली गई जिसमें लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया
सभी नागरिक जो 18 वर्ष से उपर है और उनका द्वितीय डोल लगवाने की समयावधि पूर्ण हो चुकी है या आ गई है टीकाकरण सत्र स्थल पर जाकर टीकाकरण आवश्यक कराएं।




