Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

जिला कटनी में चारों तरफ लाड़ली बहनों ने खिलाया कमल का फूल

कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला कटनी में चारों तरफ लाड़ली बहनों ने खिलाया कमल का फूल

(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)

भाजपा की निर्णायक विजय, बड़वारा 51228 मत से जीती

मध्य प्रदेश कटनी जिले की चारों विधानसभा में भाजपा की प्रचण्ड विजय निश्चित हो गई है।

सभी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने 15 से 20वें राउंड तक 13 से 21 हजार मतों की बढ़त बना ली थी, और हर चक्र की गणना में बढ़त बढ़ते बढ़ते सभी विधानसभाओं में बीस हजार से आगे जा चुकी थी कांग्रेस ख़ारिज कर दी गई l

बड़वारा विधानसभा से पहला परिणाम घोषित हुआ जिसमें भाजपा के धीरेंद्र सिंह को 51 हजार 228 रिकार्ड मतों से विजयी बनाया।

बसंत सिंह मौजूदा कांग्रेस विधायक की दाल पहले चक्र से ही पतली थी और दुर्गति के साथ पराजय हुई।

धीरेंद्र सिंह को एक लाख 12 हजार 644 मत मिले जबकि बसंत सिंह 61, 416 मत पा सके।
18वें राउंड तक संदीप जायसवाल भाजपा अपने प्रतिद्वंदी मिथिलेश जैन पर 20110 बढ़त ले चुके थे। विजयराघवगढ़ में संजय पाठक 14 हजार 705 मतों से नीरज सिंह पर भारी थे।

चक्र 15 वां था। बहोरीबंद से प्रणय पांडे ने 18वें राउंड तक 20117 मतों की विजय बढ़त बना ली थी। वहीं 18वें राउंड में विजयराघगढ़ से संजय सत्येंद्र पाठक 24 हजार 331 मतों से लीड कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button