Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजनीतीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

उप-मुख्यमंत्री ने की सतना-मैहर जिले के स्वास्थ्य संस्थाओं को लेकर निर्माण कार्यों की ली समीक्षाएं

सतना जिला मध्य प्रदेश

उप-मुख्यमंत्री ने की सतना-मैहर जिले के स्वास्थ्य संस्थाओं को लेकर निर्माण कार्यों की ली समीक्षाएं

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

स्वास्थ्य सुविधाओं के कार्यों को शीघ्रतापूर्वक समय-सीमा में पूर्ण करें-राजेन्द्र शुक्ल
उप मुख्यमंत्री ने की सतना और मैहर जिले के स्वास्थ्य संस्थाओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा

मध्य प्रदेश जिला सतना 30 अप्रैल 2025/उप मुख्यमंत्री श्री Rajendra Shukla ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं के विस्तार के कार्यों में एक दिवस का विलम्ब भी नहीं किया जाना चाहिए।

सतना और मैहर जिले में स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण के 211 करोड 74 लाख रूपये लागत के कार्य चल रहे हैं। इन्हें समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाये।

जिला अस्पताल में 25 करोड 38 लाख रूपये की लागत से बनने वाले अस्पताल भवन का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाये।

उप मुख्यमंत्री बुधवार को मेडीकल कॉलेज सतना के सभागार में सतना और मैहर जिले में स्वास्थ्य केन्द्र और चिकित्सा संस्थाओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ले रहे थे।

इस मौके पर नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती Pratima Bagri , सांसद श्री Ganesh Singh , विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी, महापौर श्री योगेश ताम्रकार, स्पीकर श्री राजेश चतुर्वेदी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सुस्मिता, जिलाध्यक्ष श्री भगवती प्रसाद पाण्डेय, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, मेडीकल कॉलेज डीन शशिधर गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. मनोज शुक्ला, एनएचएम के वरिष्ठ सलाहकार संजय नेमा, मध्यप्रदेश भवन विकास निगम के महाप्रबंधक अजय ठाकुर सहित लोक निर्माण विभाग पीआईयू के अधिकारी भी उपस्थित थे।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला अस्पताल के भवन की ड्राइंग डिजाइन शीघ्र एप्रूव करने के साथ ही 15 मई तक निर्माण कार्य का शिलान्यास करायें।

जिला अस्पताल में सेवायें देने वाले सतना मेडीकल कॉलेज के डॉक्टरों और जिला अस्पताल के डॉक्टरों के बीच समन्वय स्थापित करने कलेक्टर को डीन और सीएमएचओ के साथ बैठक करने के निर्देश दिये।

जिससे जिला चिकित्सालय आने वाले मरीजों को मेडीकल कॉलेज के स्पेशलिस्ट चिकित्सकों का लाभ विधिवत मिल सके।

उप मुख्यमंत्री ने सतना और मैहर जिले में बन रहे जिला अस्पताल सिविल हास्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और उप स्वास्थ्य केन्द्र के भवनों के निर्माण के एजेंसी विभागवार समीक्षा की। बताया गया

मध्यप्रदेश भवन विकास निगम, लोक निर्माण विभाग पीआईयू, हाउसिंग बोर्ड और एनएचएम स्वास्थ्य विभाग द्वारा 211 करोड 74 लाख 67 हजार रूपये लागत के 120 निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं।

इनमें मध्यप्रदेश भवन विकास निगम द्वारा 47 करोड 28 लाख रूपये लागत के 4 कार्य, लोक निर्माण विभाग पीआईयू द्वारा 75 करोड 52 लाख रूपये लागत के 14 कार्य, हाउसिंग बोर्ड द्वारा 22 करोड 88 लाख रूपये लागत के 4 कार्य तथा एनएचएम द्वारा 66 करोड 5 लाख रूपये लागत के 6 मदों में 94 उप स्वास्थ्य केन्द्र दो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, स्टाफ क्वार्टर सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जिगना और बदेरा का निर्माण किया जा रहा है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र और संस्थाओं के जो काम पूर्ण हो चुके है उनका लोकार्पण कराये।

उप मुख्यमंत्री ने मेडीकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय में शुरू की गई टेली मेडीसीन व्यवस्था को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेडीकल कॉलेज सतना जिला चिकित्सालय सतना के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में सर्पोटिव सिस्टम है।

मेडीकल कॉलेज में हास्पिटल बनने तक इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाये ताकि मरीजों को उच्च चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सके।

Related Articles

Back to top button