थाना एनकेजे में नही रुक रहा दारू का अवैध कारोबार, मल्टी के पास पुलिस संरक्षण में बिक रही शराब
कटनी जिला मध्य प्रदेश

थाना एनकेजे में नही रुक रहा दारू का अवैध कारोबार, मल्टी के पास पुलिस संरक्षण में बिक रही शराब
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी/एनकेजे थाना के नाक के नीचे खुले आम दलित आदिवासी बहुल क्षेत्र बड़ा देव देवालय के पास अवैध शराब बेची जा रही है
जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी अनुसार प्रेमनगर में वही स्थान पर दारू बिक रही है
जहा विगत दिनों एक नाबालिक को बेवड़े द्वारा सौचालय में बंद कर छेड़खानी की गई थी ये वही बड़ा देव देवालय है जहा इसी अवैध दारू बिक्री की जगह पर हत्या जैसी गतिविधियों हो चुकी है
फिर भी स्थानीय एनकेजे पुलिस को इससे कोई सरोकार नहीं है।
वर मरे चाहे…. इनको दक्षिणा से काम। ज्ञात हो इसके पहले भी उक्त अवैध शराब बेचने का विरोध बस्ती वासियों द्वारा हो चुका है
प्रशासन अपने जिद के आगे जनता जनार्दन की कहा सुन रही हैं।
रोज जिले में आचार संहिता का उलंघन कर अवैध शराब बेची जा रही है
आबकारी मौन है और पुलिस संरक्षण में यह अपराध घटित हो रहा है।