जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक नगर निगम ने इस वर्ष 8.10 करोड़ रुपए की किए वसूली
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक नगर निगम ने इस वर्ष 8.10 करोड़ रुपए की किए वसूली
(पढिए जिला सतना ब्यूरो चीफ आशीष गुप्ता की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 14 सितम्बर 2023/सतना नगर निगम के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में 8.10 करोड़ रुपए की संपत्ति कर की वसूली की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में 5.81 करोड रुपए की ही वसूली की जा सकी थी। इस आशय की जानकारी कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न नगर निगम की समीक्षा बैठक में दी गई।
इस मौके पर निगमायुक्त श्री अभिषेक गहलोत, उपायुक्त श्री भूपेंद्र देव परमार सहित नगर निगम के कार्यपालन यंत्री और विभिन्न शाखाओं के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने नगर निगम क्षेत्र में अमृत मिशन के अंतर्गत एजेंसी केके स्पान इंडिया द्वारा कराए जा रहे सीवरेज प्लान के कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने सीवरेज कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए सड़क रेस्टोरेशन कार्य की गुणवत्ता पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि चित्रकूट रोड में सीवर की खुदाई कार्य के 4 माह समय बीतने के बाद भी रेस्टोरेशन का कार्य पूरा नहीं किया जा सका है। संविदाकार ने बताया कि शहर में 126 किमी लंबाई के रेस्टोरेशन किए जाने के विरुद्ध 123 किमी लंबाई में सड़कों का रेस्टोरेशन पूर्ण किया गया है।
शेष 2.7 किमी रेस्टोरेशन कार्य भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा में बताया गया कि एएचपी घटक में स्वीकृत 2446 आवासों में 1466 आवास पूर्ण कर लिए गए हैं। कुल 2597 हितग्राहियों का पंजीयन और 2023 आवासों का आवंटन किया जा चुका है।
बीएलसी घटक में स्वीकृत 4217 आवासों में 3515 आवास पूर्ण कर लिए गए हैं। अवैध कॉलोनियों को वैध घोषित करने के बाद इन क्षेत्रों में 54 आवेदन नक्शा स्वीकृति के प्राप्त हुए हैं।
जिनमें 23 नक्शा स्वीकृत कर दिए गए हैं। पेयजल की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा की आपूर्ति के पाइपों में लीकेज की समस्या को दूर करें, ताकि साफ, स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को नगर की साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।