*थाना मुसाफिरखाना बड़ी कार्यवाही जिला से तडीपार बाइक पर घूम रहे 3 आरोपियों को मोबाइल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार*
तहसील मुसाफिरखाना जिला

*थाना मुसाफिरखाना बड़ी कार्यवाही जिला से तडीपार बाइक पर घूम रहे 3 आरोपियों को मोबाइल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार*
(ज़िला अमेठी क्राइम ब्यूरो चीफ =अंकित अग्रवाल की रिपोर्ट)
उत्तर प्रदेश जिला अमेठी नगर पंचायत के अंतर्गत दादरा मोड़ में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 12.02.2023 को उ0नि0 अम्बिका सिंह थाना मुसाफिरखाना मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि जिलाबदर अभियुक्त दीपक सिंह उर्फ अमर सिंह पुत्र राम सिंह नि0 दादरा थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी अपने दो अन्य साथी के साथ दादरा की तरफ से सुल्तानपुर जाने वाले हैं उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान दादरा लालगंज मोड़ पर पहुंचकर

चेकिंग की जा रही थी कि कुछ देर बाद दो मोटरसाइकिल सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो भागने लगे, पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से घेर कर तीनो को पकड़ लिया गया । पूछने पर एक ने अपना नाम 1.दीपक सिंह उर्फ अमर सिंह पुत्र राम सिंह नि0 दादरा थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी 2.उत्कर्ष कुमार पुत्र संजीव कुमार नि0 बभनी थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा हाल पता पुलिस लाइन सुल्तानपुर व 3.विशाल विक्रम सिंह पुत्र रामशंकर सिंह नि0 दादरा थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी बताया । टी0वी0एस0 मोटरसाइकिल संख्या यूपी 44 एएफ 8789 व पल्सर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 72 बीएम 5107 के बारे में पूछने पर जिलाबदर अभियुक्त दीपक सिंह उर्फ अमर सिंह ने बताया कि हम तीनो लोग दिनांक 10.02.2023 को दादरा के पास एक टी0वी0एस0 मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति से उसके भाई को मार डालने की धमकी देते हुए उसकी टी0वी0एस0 मोटरसाइकिल व विवो मोबाइल फोन ले लिया था व पल्सर मोटसारसाइकिल अभियुक्त उत्कर्ष की बताया। अभियुक्त दीपक सिंह उर्फ अमर सिंह के कब्जे से 01 अदद विवो मोबाइल फोन बरामद हुआ। उपरोक्त अभियुक्तों को समय करीब 01.25 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया। थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता–
1. दीपक सिंह उर्फ अमर सिंह पुत्र राम सिंह नि0 दादरा थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी । (जिलाबदर)
2. उत्कर्ष कुमार पुत्र संजीव कुमार नि0 बभनी थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा हाल पता पुलिस लाइन सुल्तानपुर ।
3. विशाल विक्रम सिंह पुत्र रामशंकर सिंह नि0 दादरा थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
*बरामदगी*-
• टी0वी0एस0 मोटरसाइकिल संख्या यूपी 44 एएफ 8789 ।
• 01 अदद विवो मोबाइल फोन
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
1. मु0अ0सं0 21/23 धारा 386,411 भादवि थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
2. मु0अ0सं0 22/23 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा अधि0 थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी
3. पल्सर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 72 बीएम 5107 (207 एमवी एक्ट) ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 अम्बिका सिंह थाना मुसफिरखाना जनपद अमेठी ।
2. हे0का0 ज्ञानेन्द्र सिंह थाना मुसफिरखाना जनपद अमेठी ।
3. का0 दिनेश कुमार यादव थाना मुसफिरखाना जनपद अमेठी ।
4. का0 अतुल नन्द थाना मुसफिरखाना जनपद अमेठी ।
5. का0 अंगेश कुमार थाना मुसफिरखाना जनपद अमेठी ।
6. का0 प्रशान्त अग्निहोत्री थाना मुसफिरखाना जनपद अमेठी ।




