उच्चैन ब्लॉक के नगला जंगी गांव में दर्दनाक हादसा – मिट्टी की ढहान से 4 की मौत, 2 घायल
जिला भरतपुर राजस्थान

उच्चैन ब्लॉक के नगला जंगी गांव में दर्दनाक हादसा – मिट्टी की ढहान से 4 की मौत, 2 घायल
(पढिए जिला भरतपुर ब्यूरो चीफ विक्रम सिंह की खास खबर)
राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्चैन ब्लॉक स्थित नगला जंगी गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब मिट्टी की ढहान (धंसान) के कारण कई लोग उसमें दब गए। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता और प्रशासन की मदद से सभी दबे हुए लोगों को बाहर निकाला गया।
दुर्भाग्यवश, इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। वहीं दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों का भरतपुर के सौलंकी अस्पताल में इलाज जारी है।
सूचना मिलने पर भरतपुर जिला कलेक्टर कमर चौधरी एवं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके का निरीक्षण कर ग्रामीणों से हादसे की पूरी जानकारी ली और राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की।
इसके साथ ही दोनों वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी और अस्पताल प्रशासन को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुए सभी लोग उत्तरप्रदेश के आगरा जिले की किरावली तहसील के निवासी थे, जो मिट्टी निकालने के कार्य के लिए इस क्षेत्र में आए हुए थे।
प्रशासन द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। ग्रामीणों में शोक की लहर व्याप्त है।