रामनगर में शासन प्रशासन द्वारा हर घर तिरंगा के तहत सहभागिता करते हुए सीएम राइस का कार्यक्रम किया गया आयोजन
तहसील रामनगर जिला मैहर मध्य प्रदेश

रामनगर में शासन प्रशासन द्वारा हर घर तिरंगा के तहत सहभागिता करते हुए सीएम राइस का कार्यक्रम किया गया आयोजन
(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खास खबरें)
मध्य प्रदेश जिला मैहर तहसील रामनगर में अभूत पूर्व हर घर तिरंगा कार्यक्रम दिनांक 13/08/2024 दिन मंगलवार का आयोजन सीएम राइस रामनगर मैहर मध्य प्रदेश में हुआ
मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित हर घर तिरंगा कार्यक्रम सहभागिता करते हुए सीएम राइस रामनगर में आयोजन किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती दीपा मिश्रा जी नगर परिषद अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि श्री अनुराग मरावी जी तहसीलदार व थाना प्रभारी रामनगर श्री टीकाराम कुर्मी जी
श्रीमती नीलम त्रिपाठी जी उपाध्यक्ष रामनगर व सुल्ताना परवीन जी पार्षद हर घर तिरंगा कार्यक्रम में सम्मिलित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ
भारत माता व वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद सुभाष चंद्र बोस रानी लक्ष्मी बाई के चित्र माल्यार्पण के साथ हुआ
प्राचार्य सुग्रीव सिंह बिसेन जी के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया विशिष्ट अतिथि का स्वागत विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों व शिक्षिकाओं द्वारा किया गया
कार्यक्रम में भारत मां पर आधारित सुंदर गीत कक्षा 10 साक्षी पांडे व कक्षा 11 आंचल कुशवाहा व अन्य साथियों द्वारा प्रस्तुत किया गया
कार्यक्रम के अगले चरण में अध्यक्षा नगर परिषद श्रीमती दीपा मिश्रा जी के द्वारा सभी विद्यार्थियों स्वाधीनता व देश प्रेम पर शपथ दिलायी गयी
नगर परिषद अध्यक्षा के द्वारा हर घर तिरंगा रैली का शुभारंभ किया गया
रैली की शुभारंभ अद्भुत बैंड के साथ सीएम राइज रामनगर मैहर से हुई हर घर तिरंगा रैली सतना कैंप होते से होते हुए
नगर परिषद रामनगर व थाने चौराहा रामनगर से पुनः अपने गंतव्य स्थान सीएम राइस केंपस रामनगर पर पहुंचा रैली का प्रमुख उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को देश प्रेम की भावनाओं से ओत प्रोत करना सभी जनों के अंदर देश प्रेम की भावना को जागरूक करना अपने देश के लिए कुछ कर जाने की इच्छा को जागृत करना रैली का आयोजन 5 किलोमीटर के क्षेत्र में हुआ सीएम राइज रामनगर के विद्यार्थी देश प्रेम से संबंधित नारे व स्लोगन पूरी रैली के दौरान लगाते रहे रैली में उपस्थित
मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर परिषद श्रीमती दीपा मिश्रा जी व विशिष्ट अतिथि तहसीलदार अनुराग मरावी जी व थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी जी द्वारा बच्चों को उत्साहित किया गया
थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी जी व तहसीलदार अनुराग मरावी जी पूरे रैली के दौरान बच्चों को उत्साहित करते हुए रैली को सफल पूर्वक संपन्न कराया थाना प्रभारी श्री टीकाराम कुर्मी जी सीएम राइज रामनगर विद्यालय के इस ऐतिहासिक रैली के लिए प्राचार्य सभी शैक्षणिक स्टाफ व सभी बच्चों धन्यवाद दिया वह बच्चों को संबोधित करते हुए बच्चों को देश प्रेम की भावना बनाए रखने देश के लिए कुछ कर जाने की इच्छा को जागृत किया प्राचार्य सुग्रीव सिंह विसेन द्वारा मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि व शैक्षणिक स्टाफ व सभी बच्चों का धन्यवाद दिया गया
कार्यक्रम मंच संचालन श्री राम चरण साहू द्वारा किया गया सीएम राइज रामनगर के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं के सहयोग से ऐतिहासिक रैली का आयोजन हुआ
अंत में सभी बच्चों को स्वल्पाहार कराया गया कार्यक्रम में 1200 छात्र-छात्राएं ने भाग लिया 30 शिक्षक और शिक्षिका कार्यक्रम में शामिल हुए