*ग्राम पंचायत और सेल्स मैन के माध्यम से टीम बनाकर पंचायत में कोविड – 19 के रोकथाम के लिए दी गई समझाइश*
तहसील जैतहरी जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

सेल्समैन और सहायक सचिव,सरपंच द्वारा की गई सराहनीय पहल
ग्राम पंचायत और सेल्स मैन के माध्यम से टीम बनाकर पंचायत में कोविड – 19 के रोकथाम के लिए दी गई समझाइश
(रिपोर्टर – सम्भागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर)
अनूपपुर / जैतहरी
जिला अनूपपुर के तहसील एवं जनपद जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत धनगवां पूर्वी मे कोविड – 19 के संक्रमण को देखते हुए ग्राम पंचायत के सहायक सचिव – मुकेश सिंह, सरपंच – बलराम भरिया तथा ग्राम पंचायत के सेल्स मैन – पुष्पेंद्र सोनी और साथ मे अमन विश्वकर्मा, सुनील रजक,चेतन विश्वकर्मा,सीताराम राठौर,हेमेंद्र राठौर के साथ कोरोना वालेंटियर – दिनेश कुमार विश्वकर्मा के द्वारा गांव के लोगों को बार – बार समझाया जा रहा है,कि कोरोना से बचने के लिए एक दूसरे से दूरी बनाए रखें तथा कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं।ग्राम पंचायत के सहायक सचिव तथा सरपंच के द्वारा कोविड – 19 के मरीजों के घर जाकर दवा वितरण करने का कार्य भी किया जा रहा है,साथ ही इनके सहयोग हेतु गांव के अन्य लोगों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है और गांव के लोगों को समझाया जा रहा है कि अनावश्यक घर से बाहर न निकलें कोई जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें। रोजगार सहायक – मुकेश सिंह का लगातार यही प्रयास है कि हमारा ग्राम पंचायत कोरोना मुक्त ग्राम पंचायत हो उसके लिए लगातार प्रयास भी जारी है।पूरी लगन और मेहनत से लोगों को समझाइश भी दी जा रही है।
src=”https://rajdhaniexpressnews.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210516-WA0045-1024×768.jpg” alt=”” width=”1024″ height=”768″ class=”alignnone size-large wp-image-36279″ />
कोविड – 19 के नियमों का सख्ती से हो पालन
ग्राम पंचायत के साथ सेल्समैन और सभी सहयोगियों ने कोरोना वालेंटियर के साथ मिलकर ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को समझाइश देते हुए बताया कि कोविड – 19 का सख्ती से पालन करने के सिवाय और शासन प्रशासन के नियमों को ध्यान में रखकर काम करने के अलावा दूसरा कोई माध्यम हमारे और आपके पास नहीं है इस महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी का सहयोग मिलने पर ही शासन प्रशासन जल्द ही इससे जीत पा सकेगी इसमें आपका योगदान अति आवश्यक है।
अनाउंसमेंट के माध्यम से दी गई समझाइश
पंचायत द्वारा करोना वालेंटियर और सहयोगी टीम के साथ अनाउंसमेंट के माध्यम से ग्रामीणों तक ग्राम पंचायत में जन जागरूकता अभियान चलाते हुए अपने काम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।