करेला संकुल केन्द्र के सरस्वती शिशु मंदिर में कबड्डी खो जैसे कई खेलों को लेकर करवाई गई प्रतियोगिता आयोजित
तहसील बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश

करेला संकुल केन्द्र के सरस्वती शिशु मंदिर में कबड्डी खो जैसे कई खेलों को लेकर करवाई गई प्रतियोगिता आयोजित
(पढिए तहसील बरही से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी तहसील बरही के अंतर्गत आज दिनांक 28/08/2024 को सरस्वती पूर्व माध्यमिक विद्यालय करेला , संकुल केन्द्र करेला में सरस्वती शिशु मंदिर कुआ, सरस्वती शिशु मंदिर सलैया सिहोरा,सरस्वती शिशु मंदिर जागुआ,सरस्वती शिशु मंदिर खितौली,सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव,सरस्वती शिशु मंदिर बरेला के भैया एवम बहनों की क्रीड़ा प्रतियोगिता में लंबी कूद , ऊंची कूद , गोला फेंक, तवा फेंक, खो खो, कब्बड्डी आदि खेल प्रतियोगिताएं संपन्न हुई,

जिसमे सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य छत्रधारी यादव करेला, मधु सिंह बरेला, द्वारिका प्रसाद दुबे कुआ, एवम आचार्य संदीप निगम, हनुमान प्रसाद , रामपती यादव, दीदी एकता तिवारी, प्रियांशी निगम, दामिनी तिवारी, शशी यादव एवम ग्राम के समस्त जन द्वारा संपन्न हुआ।





