*मुसाफिरखाना के युवाओं ने दिखाई काफी उत्साहित सरकार चुनने में लगी मतदातओं की लंबी लाइन*
तहसील मुसाफिरखाना अमेठी जिला उत्तर प्रदेश

*मुसाफिरखाना के युवाओं ने दिखाई काफी उत्साहित सरकार चुनने में लगी मतदातओं की लंबी लाइन*
(पढ़िए ज़िला अमेठी ब्यूरो चीफ अंकित अग्रवाल की रिपोर्ट)
अमेठी नगर निकाय चुनाव
उत्तर प्रदेश जिला अमेठी के अंतर्गत मुसाफिरखाना मे चुनावी मुद्दे को लेकर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान करने के लिए महिलाओं पुरुष और बुजुर्ग की लाइन लगी हुईं है मुसाफिरखाना में मतदाताओं को आपनी सरकर चुनने में काफी उत्साह दिखा काफी सुरक्षा के बीच मतदाता सुबह 7 बजे मतदान केंद्र पहुंचने लगे मतदान कर्मी ने सारी तैयारी पहले ही कर सुबह 7 बजे मतदान शुरु कराया
नगर पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव के लिए राजनेतिक दल के निर्दलीय प्रत्याशी उम्मीदवार मैदान में हैं वहीं मुसाफिरखाना नगर पंचायत में कुल मतदाता 6000 कुछ है अब ये देखना है कि मतदाता किसको चुनकर नगर पंचायत अध्यक्ष बनायेगे
वहीं ये देखने को मिला की बुजुर्ग महिला ओर बुजुर्ग पुरुष को व्हीचल चेयर कुछ नेपाल कंधे पर उठाकर अपना मत देने आये