*घटते बढ़ते बिजली कि वजह से मौहरी में कयी घरों के बल्ब पंखे सहित बोरवेल हुआ ठप्प*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

घटते बढ़ते बिजली कि वजह से मौहरी में कयी घरों के बल्ब पंखे सहित बोरवेल हुआ ठप्प
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट
बिजुरी
नगरपालिका क्षेत्र बिजुरी अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 01 मौहरी में बीती रात पार्षद सीताराम यादव के घर समीप लगे खम्बे का तार धू-धू कर अचानक से जलने लगा। जिसकी जानकारी वार्ड पार्षद द्वारा फोन के माध्यम से बिजली विभाग को कयी बार देने का प्रयास किया गया।

किन्तु कयी घण्टे बीत जाने के बाद भी विद्युत विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर उपस्थित नही हुआ। नतीजतन बार-बार बिजली के तेज-धीम होने कि वजह से कयी घरों के बल्ब, पंखे सहित शिव मन्दिर समीप स्थित नगर पालिका बिजुरी द्वारा लोगों के उपयोग के लिऐ लगाया गया बोरवेल ठप्प हो गया। जिससे इस भीषण गर्मी में लोगों को पानी कि समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। जानकारों कि मानें तो बिजुरी स्थित विद्युत विभाग में जब से वर्तमान कनिष्ठ अभियंता का पदस्थापना हुआ है। तबसे विद्युत कर्मचारी लापरवाह एवं मनमौजी हो गये हैं। जिससे बिजली कि समस्या उत्पन्न होने पर जानकारी देने के बाद भी मौका-स्थल में समय पर कभी भी नही पहुंचते। वहीं अगर फोन के माध्यम से सूचना देने वालों का तो कभी फोन भी नही उठाते। फिर चाहे कितना भी बडा़ घटना घटित होने कि सम्भावनाऐं। उत्पन्न हो जाऐ इन्हे बिल्कुल भी फर्क नही पड़ता।
12 घण्टों के लम्बी इंतजार के बाद पहुंचे विद्युत कर्मी-
रात में जैसे ही बिजली तार में आग लगी वार्ड पार्षद द्वारा तत्काल बिजली विभाग को सूचित किया गया किन्तु दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है। कि सूचना देने के लगभग 12 घण्टे बाद बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे। ऐसे में सवाल उठता है। दुर्भाग्य से अगर किसी तरह कि अनहोनी हो जाती तो इसकी जवाबदारी कौन लेता।
नपा अध्यक्ष एवं मुख्यनगरपालिका अधिकारी से लोगों ने किया अपील-
वार्ड के लोगों ने नगरपालिका अध्यक्ष पुरूषोत्तम सिंह एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री-मीना कोरी से शिव मन्दिर स्थित बोरवेल का सुधार कराकर लोगों को पानी कि समस्याओं से निजात दिलाने का अपील किया गया है। ताकि इस भीषण गर्मी में जल संकट कि समस्याओं से लोगों को निजात मिल सके।।




