जनकपुर वन विभाग अधिकारियों की लापरवाही के चलते लकड़ी की अवैध कटाई
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

जनकपुर वन विभाग अधिकारियों की लापरवाही के चलते लकड़ी की अवैध कटाई
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर विकासखंड अंतर्गत उपवन मंडल अधिकारी जनकपुर में इन दिन अवैध कटाई एवं बन भूमि पर अतिक्रमण जोरो से चल रहीं हैं
वन विभाग की लापरवाही से आज जनकपुर में जितने बड़े अधिकारियों के संरक्षण में वन भूमि पर अतिक्रमण हो रही है परंतु आज सालों से अतिक्रमण कार्यों के ऊपर कार्यवाही की जा रही है
सिर्फ दिखावा के लिए कार्यवाही होती है जैसे अधिकारी कर्मचारी मिलकर शासकीय जमीन का दुरूपयोग हो रहा हैं ऐसी कर्मचारी अधिकारी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए
क्षीण मानसिकता और कमीशन खोर डीएफओ पर किसका संरक्षण,, क्या,? राजधानी में बैठे अफसर जंगल के काल और साबित हो रहे मजदूरों की मजदूरी के दलाल
मनेंद्रगढ़ वन मंडल के डीएफओ किसके दम पर जंगलों से करा रहे लकड़ियों की तस्करी
एक खुद को कहते हैं। वन मंत्री के रिश्तेदार,, तो दूसरे खुद को बताते हैं। आला अफसर का “खास”
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज तक mcb ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे कि खाश खबर