भोपाल के तत्वावधान में नवीन संहिताओं पर अभियोजन की कार्यशाला किया गया सम्पन्न
कटनी जिला मध्य प्रदेश

भोपाल के तत्वावधान में नवीन संहिताओं पर अभियोजन की कार्यशाला किया गया सम्पन्न
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
संचालनालय लोक अभियोजन भोपाल के तत्वावधान में जिला अभियोजन कटनी की कार्यशाला दिनांक 10/03/2024 को स्थानीय कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में आयोजित की गई जिसने आगामी 1 जुलाई से लागू होने जा रही है
नवीन बृहद संहिताओं पर जिले के अभियोजको विवेचकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया ।
जिला अभियोजन कार्यालय कटनी द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का शुभारंभ प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय कटनी श्री दीपक गुप्ता, जिला दण्डाधिकारी कटनी श्री अवि प्रसाद, पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत रंजन द्वारा मार्गदर्शी उद्बोधन के साथ किया गया।
उक्त अवसर पर अध्यक्षी आसंदी से सम्बोधित करते हुये प्रधान कुटुम्ब न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता द्वारा साक्षियों के पक्षद्रोही होने की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुये गंभीर अपराधों में विवेचक को प्रकरण की केस डायरी एवं साक्षियों के साथ उपस्थित रहने का सुझाव दिया गया एवं अपने अनुभव को साझा करते हुये
प्रभावी अभियोजन के लिये प्रभावी उपयोगी टिप्स प्रदान किये।
जिला दंडाधिकारी श्री अवि प्रसाद द्वारा विधि के सिद्धांतो का सरल शब्दों में व्याख्या करते हुये लोक अभियोजक को राज्य का प्रतिनिधि निरूपित करते हुये न्यायदान में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के संबंध में प्रकाश डाला गया।
नवीन कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु प्रशिक्षण की उपयोगिता व्यक्त की।
पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत रंजन द्वारा अपने उद्बोधन में भारतीय न्याय संहिता में नवीन जोडे गये
प्रावधानों यथा आतंकवाद, मॉब लिंचिंग, पुलिस के निर्देश के पालन किये जाने की बाध्यता के संबंध में प्रतिभागियों का ध्यान आकृष्ट किया गया और व्यक्त किया कि इन नवीन प्रावधानों के जोडे जाने से भारतीय न्याय संहिता पूर्ण हुई है
पुलिस और अभियोजन इस संहिता के माध्यम से पीडित को न्याय प्रदान कराने में सशक्त हो सकेंगे।
माननीय षष्टम जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री डी.के. सिंह द्वारा अपने द्वारा विचारित प्रकरणों के हवाले से उपयोगी मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
माननीय सप्तम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सिद्धि मिश्रा द्वारा बीएनएनएस 2023, जिला अभियोजन अधिकारी नरसिंहपुर श्री रामकुमार पटेल द्वारा भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज कटनी की प्राध्यापक विधि श्रीमती रितिका साहनी आहूजा द्वारा भारतीय न्याय संहिता 2023, मंगलायतन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. प्रदीप तिवारी द्वारा सायबर क्राइम का पीपीटी के माध्यम से ज्ञानवर्धक प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुये जिला अभियोजन अधिकारी कटनी हनुमंत किशोर शर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया
पीपीटी के माध्यम से नवीन संहिताओं का तुलनात्मक अध्ययन प्रस्तुत किया गया।
कार्यशाला का समापन एवं प्रमाण पत्र वितरण विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट श्री आशुतोष मिश्रा, एडीएम श्रीमती साधना परस्ते एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती संस्कृति शर्मा द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण में अभियोजन कार्यालय कटनी के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी सहित
लोक अभियोजक श्री रजनीश सोनी एवं अन्य शासकीय अभिभाषक तथा पुलिस, आबकारी, फॉरेस्ट के वरिष्ठ विवेचना अधिकारी प्रतिभागी के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यशाला का संचालन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री धर्मेन्द्र तिवारी द्वारा किया गया। ज्योति तिवारी खबर 24 👈