मऊरानीपुर में रिश्वतखोरी का हुआ पर्दाफाश: (दरोगा-पुलिस) 15 हजार की (रिश्वत) लेते रंगे हाथ गिरफ्तार!
उत्तर प्रदेश

मऊरानीपुर में रिश्वतखोरी का हुआ पर्दाफाश: (दरोगा-पुलिस) 15 हजार की (रिश्वत) लेते रंगे हाथ गिरफ्तार!
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
झांसी
उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि को एक बार फिर उस वक्त गहरा धक्का पहुंचा जब झाँसी जनपद के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में तैनात दरोगा विनीत कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
भ्रष्टाचार के विरुद्ध सक्रिय एंटी करप्शन टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की, जो कानून के रखवालों पर जनता के टूटते भरोसे को दर्शाती है।
जानकारी के अनुसार, एक मामले में पीड़ित से धारा बढ़ाने की एवज में दरोगा विनीत कुमार ने ₹15,000 की मांग की थी।
इस अवैध मांग से आहत होकर शिकायतकर्ता ने मामले की जानकारी एंटी करप्शन टीम को दी। पूरी योजना के तहत टीम ने जाल बिछाया और विनीत कुमार को उस वक्त रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया, जब वह रिश्वत की रकम स्वीकार कर रहे थे।
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए दरोगा के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ जारी है। इस कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है, वहीं जनता के बीच एंटी करप्शन टीम की सराहना की जा रही है।
गौरतलब है कि आरटीआई कार्यकर्ता श्री विनोद गोत्रा जी के सतत प्रयासों और सजगता के चलते यह मामला उजागर हो सका। यह घटना यह साबित करती है कि यदि आम नागरिक जागरूक हों और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएं, तो सिस्टम को जवाबदेह बनाया जा सकता है।
(साभार: विनोद गोत्रा, आरटीआई एक्टिविस्ट)