युक्तियुक्तकरण के खिलाफ फूटा जनाक्रोश, आम आदमी पार्टी का प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन जारी
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

युक्तियुक्तकरण के खिलाफ फूटा जनाक्रोश, आम आदमी पार्टी का प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन जारी
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ सरकार पर शिक्षा व्यवस्था चौपट करने का आरोप, स्कूल बंदी व शिक्षक स्थानांतरण से बच्चों की पढ़ाई पर संकट
मनेंद्रगढ़, जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर | 11 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन की शुरुआत करते हुए शुक्रवार को भरतपुर ब्लॉक मुख्यालय में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष जोरदार धरना प्रदर्शन किया।
जिला अध्यक्ष श्री रमाशंकर मिश्रा के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में प्रदेश सरकार के युक्तियुक्तकरण नीति के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी हुई और इसे शिक्षा विरोधी कदम बताया गया।
रमाशंकर मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार नई शिक्षा नीति के नाम पर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है।
उदाहरण के लिए, दंतेवाड़ा में एक स्कूल को 7 किमी दूर स्थानांतरित कर दिया गया, जिससे बच्चों ने आना बंद कर दिया। कई गाँवों में तो शिक्षक न होने के कारण विद्यार्थियों ने स्कूल में स्वतः ताले लगा दिए हैं।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से स्पष्ट रूप से मांग की कि युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए। यदि सरकार ने समय-सीमा में ठोस शिक्षा सुधार नहीं किए, तो पूरे प्रदेश में व्यापक जन आंदोलन छेड़ा जाएगा।
इस धरने में आम आदमी पार्टी के कोरबा लोकसभा उपाध्यक्ष कृषि स्थायी समिति सभापति व जिला पंचायत सदस्य
श्रीमती सुखमंती सिंह, मनमोहन सांधे, रज्जू सिंह, गुलाबिया सिंह, अन्नू ध्रुव, लीलावती सिंह, राजीव गुप्ता, राजेन्द्र सिंह, हरिशंकर सिंह, रामनारायण बैगा, बैजनाथ यादव, अजय कुशवाहा, रामप्रवेश साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
आम आदमी पार्टी का संकल्प है कि शिक्षा को बर्बाद नहीं होने देंगे और हर बच्चे को स्कूल और योग्य शिक्षक दिलाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा।