विजयराघवगढ़ में कांग्रेस पार्षद की खुलेआम पिटाई, वीडियो वायरल उल्टा पीड़ित पर ही दर्ज हुई FIR
कटनी जिला मध्य प्रदेश

विजयराघवगढ़ में कांग्रेस पार्षद की खुलेआम पिटाई, वीडियो वायरल उल्टा पीड़ित पर ही दर्ज हुई FIR
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी
विजयराघवगढ़ में थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर वार्ड क्रमांक 12 किला रोड क्षेत्र में कांग्रेस पार्षद जयशंकर उरमलिया के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्षद किसी घर के बाहर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे, तभी कुछ युवक वहां पहुंचे और उन पर हमला कर दिया। पार्षद को जमीन पर गिराकर बुरी तरह पीटा गया।
हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि “राष्ट्र रक्षक न्यूज” नहीं करता है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस मामले में पुलिस ने उल्टा पीड़ित कांग्रेस पार्षद जयशंकर उरमलिया के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस की कार्यवाही और बयान:
विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी रीतेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 जून को जयकुमार खरे की शिकायत पर पार्षद जयशंकर उरमलिया और एक अन्य व्यक्ति पप्पू अवस्थी के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने जैसी धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि पार्षद के साथ मारपीट के वीडियो को पुलिस ने संज्ञान में लिया है
लेकिन पीड़ित द्वारा अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
राजनीतिक दबाव की चर्चा गरम:
स्थानीय सूत्रों के अनुसार इस पूरे मामले में राजनैतिक दबाव की भी चर्चा है। बताया जा रहा है कि स्थानीय विधायक के हस्तक्षेप के कारण पीड़ित पार्षद की शिकायत दर्ज नहीं हो सकी है।
यह समाचार “राष्ट्र रक्षक” पोर्टल से प्राप्त जानकारी पर आधारित है। वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि समाचार पत्र द्वारा नहीं की गई है।