Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबल_योजना अंतर्गत श्रमिकों को राशि का किया अंतरण एवं पंचायत प्रतिनिधियों से किया संवाद*

रीवा जिला मध्य प्रदेश

*मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबल_योजना अंतर्गत श्रमिकों को राशि का किया अंतरण एवं पंचायत प्रतिनिधियों से किया संवाद*

(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)

योजना से रीवा जिले के 750 हितग्राहियों को भी मिला लाभ

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत प्रदेश के 26150 श्रमिकों को 583 करोड़ों रुपए की राशि का अंतरण किया। इस योजना से रीवा जिले के 750 हितग्राहियों को भी लाभ मिला। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल से वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि प्रजातंत्र में जनप्रतिनिधि सर्वोच्च हैं।

हमारे देश में पंचायती राज की जड़े मजबूत हैं और जनता की सेवा करने वाली सबसे प्रभावी इकाई सरपंच/पंच व पंचायत प्रतिनिधि हैं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि, अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर पंचायतों में उपलब्ध धनराशि का विकास व जनकल्याण के कार्यों में रणनीति बनाते हुए खर्च करें और बेहतर से बेहतर काम कर अच्छा परिणाम दें।

स्थानीय एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल सहित पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा सीईओ जिला पंचायत डॉ सौरव सोनवणे व जिला पंचायत के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button