शाहनगर में पखवाड़े के रूप में भव्यता के साथ मनाई गई माँ कर्मा देवी की जयंती एवं बड़े धूमधाम से निकली गई शोभायात्रा
जिला पन्ना मध्य प्रदेश

शाहनगर में पखवाड़े के रूप में भव्यता के साथ मनाई गई माँ कर्मा देवी की जयंती एवं बड़े धूमधाम से निकली गई शोभायात्रा
मंचीय कार्यक्रम के साथ हुआ भव्य शोभायात्रा का किया गया कार्यक्रम आयोजित
*संगठन में ही शक्ति है, समाज को जाग्रत कर एकता के सूत्र में पिरोना है*
(पढिए सागर संभागीय व्यूरो चीफ पुरषोतम साहू की खास खबर)
मध्य प्रदेश पन्ना/शाहनगर – जिले की पवई विधानसभा क्षेत्र के शाहनगर तहसील के ग्राम बोरी में साहू समाज की आराध्य भक्त प्रवर माँ कर्मा देवी जी की 1008 वी जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पखवाड़े के रूप में आयोजित जयंती समारोह का शुभारंभ यज्ञ हवन पूजन कर भव्य शोभायात्रा के साथ किया गया
जहाँ ग्राम बोरी में माँ कर्मा देवी की झांकी के साथ डीजे गाजे बाजे के साथ प्रमुख मार्ग से निकाली गई, जहाँ जगह जगह शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इसके उपरांत मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमे मुख्य अतिथि तेल घाणी बोर्ड अध्यक्ष मध्यप्रदेश शासन से केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रविकरण साहू, विशिष्ट अतिथि माँ कर्मा देवी फ़िल्म के राष्ट्रीय प्रचारक गुलाब सिंह गोल्हानी, राष्ट्रीय तेली पिछड़ा वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हरिशंकर साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राज पुष्पराज सिंह, जिला पंचायत सदस्य ध्रुव सिंह लोधी, संभागीय मीडिया प्रभारी लखन साहू( बघवार कला), बोरी सरपंच मनीष खरे आदि उपस्थित रहे
, कार्यक्रम को अध्यक्षता ग्राम के वरिष्ठ रामप्रसाद साहू ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ कर्मा देवी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया।

जिसमे संभागीय मीडिया प्रभारी लखन साहू ने स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की। इसके उपरांत सभी अतिथियो उपस्थित सामाजिक जनो को संबोधित किया।
जिसमें कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रविकरण साहू ने सभी को एक जुट रहने की अपील की एवं अन्य विषयों पर अपनी बात रखी और कहा कि हमे मिलकर एक विकसित समाज का निर्माण करना है,
इसके लिए उन्होंने सभी को एक जुट और समाज के प्रति समर्पित रहने का संकल्प दिलाया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष हरिशंकर साहू ने संगठन में ही शक्ति है
समाज को जाग्रत करने की बात रखते हुए कहा कि हमारा समाज आज भी काफी पिछड़ा हुआ है

हमे जाग्रत होने की जरूरत है ताकि हम इस आधुनिक दौर में नए आयाम स्थापित कर सके, हमारे समाज की प्रतिभाएं आगे बढ़ पाए, समाज मे व्याप्त कुरूतियो को समाप्त करना है, समाज हमारा परिवार है
हमे कृत संकल्पित होना ही होगा कि हमे एकजुट रहना है, इसके साथ ही उन्होंने संगठन स्तर पर नए पदाधिकारियों को नियुक्त करते हुए
संभाग मीडिया प्रभारी लखन साहू को प्रदेश मीडिया प्रभारी, रघुवीर मोदी को युवा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष एवं कु. रश्मि साहू शाहनगर तहसील महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नियुक्त किये जाने की घोषणा की गई और संबोधन उपरांत सभी के प्रति आभार व्यक्त किया
इसके पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मीना पुष्पराज सिंह ने माँ कर्मा देवी को प्रणाम करते हुए
सामाजिक जनों को सफल आयोजन की बधाई दी और समाज के उपस्थित लोगों को प्रेरक उद्बोधन दिया।
वही हमारी माँ कर्मा देवी फ़िल्म के राष्ट्रीय प्रचारक गुलाब सिह गोल्हानी ने सभी से आह्वान किया
हमारी आराध्य माँ कर्मा देवी पर आधारित फिल्म अवश्य देखे ताकि हम अपनी समाज और माँ कर्मा देवी जी के बारे में जान सके, यह पहली फ़िल्म है
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रिलीज है। इस दौरान पिछड़ा वैश्य महासभा जिला अध्यक्ष काशीराम साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम प्रसाद साहू,
महासचिव मस्तराम साहू, दमोह जिला महामंत्री कमलेश साहू (हटा), मनोज साहू, फग्गू लाल साहू, पूर्व जनपद सदस्य जयशंकर स्वामी रमेश प्रसाद साहू रामलाल साहू कैलाश साहू रामकुमार साहू रामप्रसाद साहू वरिष्ठ समाज सेवी रामेश्वरी साहू, प्रेम शंकर साहू, लल्लू लाल साहू, भगवत साहू, विनोद साहू, भूरा साहू, अनिल साहू, रम्मू साहू
जिला मंत्री कटनी मिठाई लाल साहू मनोज साहू राजकुमार साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन मौजूद रहे।




