पटेरा सड़क हादसे में एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
तहसील हटा जिला दमोह मध्य प्रदेश

पटेरा सड़क हादसे में एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
(पढिए तहसील हटा से पुष्पेंद्र पांडेय की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला दमोह के अंतर्गत पटेरा के पास हुए भीषण सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी, तो वहीं दो और घायलों का इलाज पेटेरास अस्पताल में जारी….
दमोह. जिले के पटेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बोलेरो कार पेड़ से टकरा जाने पर बोलेरो में सवार करीब 5 लोगों में एक की मौत और दो लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल लाया गया है, जिनका उपचार जारी है.
दमोह कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर और पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ती सोमवंशी ने सिविल सर्जन सहित डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं.
तो वहीं जिला अस्पताल में ड्यूटी रत डॉक्टर आशुतोष पटेल और डॉक्टर वीरेंद्र सिंह द्वारा इलाज किया जा रहा है.
सूत्रों के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि मृतक रघुवीर सिंह पिता चिततर सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी हरपालपुरा और दिलीप सिंह उम्र 40 वर्ष थम्मन सिंह उम्र 39 वर्ष यह दोनों निवासी पटेरा थाना क्षेत्र के बताए गए हैं,
दोनों का इलाज बेहतर रूप से डॉक्टर टीम द्वारा किया जा रहा है.