स्वदेशी उत्पादों के प्रोत्साहन में प्रधानमंत्री का दूरदर्शी नेतृत्व
मध्य प्रदेश

स्वदेशी उत्पादों के प्रोत्साहन में प्रधानमंत्री का दूरदर्शी नेतृत्व
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्यप्रदेश सरकार शिल्पकारों को सशक्त बनाने के लिए कटिबद्ध
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में स्वदेशी उत्पादों, स्थानीय कारीगरों और परंपरागत हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान को देशभर में एक नई पहचान मिली है।
प्रधानमंत्री द्वारा ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत के संकल्प ने देश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लाखों शिल्पकारों को नई ऊर्जा प्रदान की है।
इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री की इस सोच को धरातल पर उतारने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने स्पष्ट कहा
“माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वदेशी उत्पादों और कारीगरों को भरपूर प्रोत्साहन दिया है। मध्यप्रदेश सरकार भी इसी दिशा में पूरी शक्ति से कार्य करेगी और शिल्पकारों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी
मुख्यमंत्री ने बताया कि आगामी समय में राज्य में हस्तशिल्प आधारित उद्योगों, लघु उद्यमों महिला स्व-सहायता समूहों, जनजातीय कला और ग्रामीण कारीगरों को तकनीकी, वित्तीय और बाज़ार संबंधी सहयोग प्रदान करने के लिए कई योजनाओं का विस्तार किया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य है
* स्थानीय कारीगरों को स्थायी रोजगार मिले
* स्वदेशी उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार मिले
* पारंपरिक कलाओं को नई पीढ़ी तक संरक्षित एवं संवर्धित किया जाए
* ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान की जाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के हस्तशिल्प, धातुकला, बुनकरी, लकड़ी कला, टेराकोटा, गोंड कला, भील चित्रकारी जैसी पारंपरिक कलाएँ विश्व स्तर पर सराही जाती हैं। अब सरकार इन्हें आधुनिक विपणन तकनीकों, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों और नए अवसरों से जोड़ने पर फोकस कर रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि शिल्पकारों की आय बढ़ाने के लिए हुनर हाट हस्तशिल्प मेले विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम, तथा उद्योग विभाग के सहयोग से योजनाओं को और विस्तृत किया जाएगा।
समाप्त में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व को गुजरात मॉडल की तरह स्वदेशी प्रोत्साहन का राष्ट्रीय मॉडल बताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश इस अभियान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए समर्पित है।औऔौ और




