कटनी में 12 वां पुस्तक मेला महोत्सव हुआ संपन्न
कटनी जिला मध्य प्रदेश

कटनी में 12 वां पुस्तक मेला महोत्सव हुआ संपन्न
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के साधुराम स्कूल प्रांगण में 12 वां पुस्तक मेला एवं साहित्य सम्मेलन का समापन प्रदेश के शिक्षा एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री माननीय उदय प्रताप सिंह जी की उपस्थिति में बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ,
यह कार्यक्रम केरल के बाद कटनी में पिछले 12 वर्षों से आयोजित होता आ रहा है
जिसमें विभिन्न साहित्यिक पुस्तकों का मेला लगता है

कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के ख्यातिप्राप्त व्यक्तियों के सम्मान के साथ-साथ प्रतिभाशाली बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने एक पुस्तक का भी विमोचन किया ।
कार्यक्रम में कटनी एवं बाहर से आए हुए कई गणमान्य लोग शामिल हुए, और अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का समापन एकल गीत तथा राष्ट्र गीत के साथ किया गया।




