*खबर का हुआ असर जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम पंचायत दुलादार के निवासी व हितग्राही निलेश यादव पिता रामनरेश यादव को मिला इंसाफ*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

खबर का हुआ असर जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम पंचायत दुलादार के निवासी व हितग्राही निलेश यादव पिता रामनरेश यादव को मिला इंसाफ
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
संभाग – शहडोल (मध्य प्रदेश)
शहडोल/बता दें कि जिला शहडोल के जनपद पंचायत गोहपारू अंतर्गत ग्राम पंचायत दुलादार के निवासी निलेश यादव पिता रामनरेश यादव को उनके द्वारा सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक के निर्देशानुसार अपनी लागत लगाकर शौचालय का निर्माण कराया गया था। हितग्राही निलेश यादव को पंचायत द्वारा झूठे आश्वाशन देकर चक्कर कटवाने वाले सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक के कार्यों कि सच्चाई और हितग्राही को 8 माह पहले अपना शौचालय को बनाकर तैयार कर लेने के दरमियान 8 माह गुजर जाने के बाद भी भुगतान नही कराया जा रहा था।
इन सबसे परेशान होकर
हितग्राही द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने के बाद भी न्याय नहीं मिल पा रहा था और हितग्राही द्वारा मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर शहडोल में लिखित रूप से आवेदन देकर भी शिकायत कर भुगतान की मांग की गई थी।
हितग्राही निलेश यादव पिता रामनरेश यादव ने हिम्मत हारते हुवे मीडिया के पास मदद मांगी।
इनके ऊपर हो रहे शोषण और पंचायत में चल रहे भ्रष्टाचार को तत्परता से मीडिया के टीम द्वारा राजधानी एक्सप्रेस न्यूज में प्रकाशित किया गया था और जनपद पंचायत गोहपारू के संबंधित अधिकारियों तक और जिला प्रशासन तक पहुंचाते हुवे उनके संज्ञान में बात डाली गई थी जिसे तत्परता से देखते हुए जनपद पंचायत गोहपारू के सीईओ एवं संबंधित अधिकारी द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर हितग्राही के खाते में पैसे डाला गया। हितग्राही निलेश यादव को न्याय मिलते और पैसे हितग्राही के खाते में आते ही हितग्राही के चेहरे में मुस्कान आई और हितग्राही निलेश यादव ने मीडिया कि टीम के साथ ही संबंधित अधिकारियों और जनपद पंचायत गोहपारू के सीईओ को आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।