*प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर नगर विकास मंच एवं जैतहरी की जनता ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोला*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर नगर विकास मंच एवं जैतहरी की जनता ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोला
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर / जैतहरी
अनूपपुर जिले के जैतहरी नगर में नगर विकास मंच एवं जैतहरी के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण अंचलों की जनता ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोलते हुए अनशन पर बैठने का फैसला लिया जिसमें हजारों की भीड़ नगर भ्रमण करते हुए अनशन स्थल पर पहुंची जिसमें नगर के 8 अनशन कर्मी बैठे जिसमें से कई बुजुर्ग एवं युवा साथी थे
नगर विकास मंच एवं जैतहरी की जनता की मांग है कि कोरोना काल से पूर्व जितनी भी ट्रेनें जिसमे गाड़ी संख्या नर्मदा एक्सप्रेस अप डाउन, उत्कल एक्सप्रेस अप डाउन, बिलासपुर रीवा एक्सप्रेस अप डाउन, भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस अप डाउन, चिरमिरीएक्सप्रेस अप डाउन, दुर्गअंबिकापुर एक्सप्रेस अप डाउन जैतहरी स्टेशन पर रूकती थी अगर वह पूरी की पूरी ट्रेनें जब तक जैतहरी में दोबारा रेलवे प्रशासन द्वारा नहीं रोकी जाती तब तक वह अनशन जारी रखेंगे।
और यदि रेलवे प्रशासन हमारी मांगे नहीं मानता तो आंदोलन उग्र भी हो सकता है।