राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की स्माईल ट्रेन योजना से चार माह की बालिका के (कटे-फटे) होंठ की गई सफलता पूर्वक सर्जरी
कटनी जिला मध्य प्रदेश

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की स्माईल ट्रेन योजना से चार माह की बालिका के (कटे-फटे) होंठ की गई सफलता पूर्वक सर्जरी
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत स्माइल_ट्रेन_योजना से चार माह की शिविका के कटे-फटे होंठ की हुई सफल सर्जरी
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की स्माईल ट्रेन योजना से चार माह की बालिका शिविका कुशवाहा के कटे-फटे होंठ की सफल सर्जरी की गई।
पनागर विकासखण्ड के ग्राम सरसवां निवासी संजय कुशवाहा और माया कुशवाहा की बच्ची शिविका जन्म से ही कटे फटे होंठ से ग्रसित थी।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला प्रबंधक सुभाष शुक्ला के अनुसार मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी, पनागर डॉ संजय जैन के मार्गदर्शन में सरसवां स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुँची डॉ. रजी नफीस एवं डॉ. किरण मिश्रा से मिली
इस जानकारी पर शिविका के कटे फटे होंठ की सर्जरी के लिये स्माइल ट्रेन योजना का प्रकरण तैयार किया गया।
शिविका के कटे फटे होंठ की घमापुर स्थित दुबे सर्जिकल में डॉ. गुंजन दुबे व उनकी टीम द्वारा की गई। सफल सर्जरी के बाद के परिवारजनों ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम का आभार व्यक्त किया है।
क्रमांक/3516/अक्टूबर-42/जैन