Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

जिला मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की मतगणना की तैयारियों की समीक्षा

सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की मतगणना की तैयारियों की समीक्षा

(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की खास खबर)

मध्य प्रदेश जिला सतना में 30 नवंबर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 में मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलों में की गई मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की।

सतना कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा, कलेक्टर मैहर श्रीमती रानी बाटड, पुलिस अधीक्षक सतना श्री आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, आयुक्त नगर निगम श्री अभिषेक गहलोत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि पवार भी उपस्थित थे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने कहा कि मतगणना के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी निर्देशों का अध्ययन जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग ऑफिसर्स भलीभांति कर लें। अपने जिले में मतगणना प्रक्रिया की पूरी जिम्मेदारी जिला निर्वाचन अधिकारी की होगी।

उन्होने कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों और उनके द्वारा स्वयं लगभग सभी जिलों के मतगणना स्थल की तैयारियों को मौके पर देखा गया। सभी जगह मतगणना स्थल की तैयारियां और स्ट्रांग रुम की सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक पाई गई हैं।

उन्होने बताया कि मतगणना प्रक्रिया की सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जायेगी। लेकिन मतगणना प्रक्रिया की कोई वेबकास्टिंग नहीं होगी। उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गणना कक्षों में केवल प्रेक्षक को मोबाईल ले जाने की इजाजत है और किसी को भी नहीं है। रिटर्निंग ऑफिसर को भी साइलेंट मोड में ईटीपीबीएस में ओटीपी प्राप्त करने के लिये ही मोबाईल उपयोग की इजाजत होगी।

इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर मोबाईल को बंद स्थिति में रखेंगे। उन्होने कहा कि डाक मतपत्रों की प्री-काउण्टिंग में मतपत्र का छोटा लिफाफा किसी हालत में नहीं खोला जाये। मतगणना के अंतिम चक्र के पश्चात गिनी जाने वाली 5 वीवीपैट की पर्चियां अलग सुरक्षित बूथ में गिनी जायें। उन्होने कहा कि गणना के पश्चात फार्म-17‘सी’ भाग-2 अत्यंत सावधानी से भरें और प्रत्येक राउण्ड पर वोटों की गिनती बतायें। श्री राजन ने कहा कि मतगणना दिवस पर प्रातः 8 बजे तक प्राप्त होने वाले ईटीपीबीएस मतगणना स्थल पर सीधे रिटर्निंग ऑफिसर को सौंपे जायेंगे।

पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी नहीं हो पाने पर ईवीएम की अंतिम चक्र की गिनती रोकी नहीं जायेगी। उन्होने कहा कि इनकोर पोर्टल की इंट्री रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष से ही होगी। मतगणना कार्य में स्थानीय निकायों के स्टाफ की ड्यूटी नहीं लगाई जायेगी।
*भारत निर्वाचन आयोग के श्री अजय भादू ने भी ली तैयारियों की जानकारी*
विधानसभा निर्वाचन 2023 में मध्यप्रदेश के सभी जिलों में मतगणना तैयारियों की समीक्षा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गई। इस मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से जुड़े रहे। भारत निर्वाचन आयोग के श्री अजय भादू ने प्रत्येक जिले में की गई मतगणना की तैयारियों की वन-टू-वन समीक्षा की।

उन्होने कहा कि ईवीएम और पोस्टल बैलेट की गिनती के मामले में स्ट्रांग रुम से लेकर गणना टेबिल तक भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाईन का सख्ती से पालन किया जायेगा। सतना जिले की तैयारियों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने बताया कि मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच अभ्यर्थी और उनके एजेंट, मीडियाकर्मी तथा गणना कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारी और ऑफिशियल्स का प्रवेश अलग-अलग गेट से दिया जायेगा। सभी प्रेक्षकगण कल शुक्रवार तक सतना आ जायेंगे और 2 दिसंबर को माइक्रो आब्जर्वर की ब्रीफिंग और रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया में भाग लेंगे। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि मतगणना स्थल पर थ्री-लेयर एक्सेस पर फोकस किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button