थाना कुठला पुलिस ने कट्टा रखने वाले युवक को किया गिरफतार
कटनी जिला मध्य प्रदेश

थाना कुठला पुलिस ने कट्टा रखने वाले युवक को किया गिरफतार
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
*अन्य मामले में जुआरी धराए*
मध्य प्रदेश जिला कटनी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य में दिनांक 22.01.2024 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्टा के चलते कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए लगातार की जा रही
पेट्रोलिंग के दौरान दिनांक 21.01.2024 के रात्रि में पेट्रोलिंग पार्टी को सूचना प्राप्त हुई कि पहरुआ गल्ला मंडी के पीछे पन्नी कालोनी के पास एक व्यक्ति अबैध रूप से कट्टा लिये अपराध घटित करने के उद्देश्य से खडा है
जिसकी सूचना पर नीरज निषाद पिता कमलेश निषाद उम्र 20 वर्ष निवासी गली नं. 09 इन्द्रानगर थाना कुठला को पकड़ा जिसके कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा एवं जिन्दा कारतूस मिला
जिसके विरुद्ध थाना कुठला में अप.क्र. 73/24 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को आज दिनांक 22.01.2024 को माननीय न्यायालय पेश किया गया
जहाँ से माननीय न्यायालय के आदेश से जिला जेल कटनी में दाखिल किया गया है दो अन्य मामलों में कुठला पुलिस को दो अलग अलग फड़ो में जुआ मन्ना खेलते हुये
आरोपी 1. मुल्ले उर्फ अमित, 2. शनि वंसकार, 3. रितुराज उर्फ बब्बल डुमार, 4. छोटू उर्फ शिवचरण कोल, 5. पुष्पेन्द्र विश्वकर्मा एवं एक अन्य फड़ से 1. आकाश वर्मन, 2. राजकुमार उर्फ लाला निषाद, 3. रवि निषाद, 4. सुग्रीव पाल, 5. बिष्णू चक्रवर्ती सभी निवासी कटनी को पकड़ा है
जिनके कब्जे से कुल 3110 रुपये एवं प्रत्येक फड़ से 52 तास के पत्ते प्राप्त होने पर जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई ।
विशेष भूमिकाः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी श्री अभिजीत रंजन जी के नेतृत्व में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मनोज केडिया व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती ख्याति मिश्रा जी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला श्री अभिषेक चौबे
उप निरी. विनोद सिंह, सउनि मनसुख साहू, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, राजेश, केशव मिश्रा, अजय यादव, नन्दकिशोर, आरक्षक अजय पाठक संजय यादव की आर्म्स एक्ट एवं जुआ फड़ पर कार्यवाही करने में विशेष भूमिका रही है।