Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*जिला चिकित्सालय के अंदर से नवजात शिशु को मुंह दबोच कर बाहर लाया कुत्ता,तो लोगों में मचा हड़कंप कर्मचारियों की बताई गई लापरवाही*

अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

जिला चिकित्सालय के अंदर से नवजात शिशु को मुंह दबोच कर बाहर लाया कुत्ता,तो लोगों में मचा हड़कंप कर्मचारियों की बताई गई लापरवाही

चिकित्सालय के सामने शर्मशार करने और दिल दहला देने वाली घटना देख नागरिक हुवे हैरान

शर्मशार घटना जिला अस्पताल के सामने कुत्ता ने नोच कर खाया एक नवजात को

रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ

अनूपपुर

रविवार को सुबह सुबह बड़ी खबर सामने आ रही है जो घटना घटी है वह घटना की जितनी आलोचना की जाए कम है आज अनूपपुर नगरवासियो ने जो देखा वो दिल दहला देने बाला था मानवता को शर्मशार करती हुई तस्वीर जिला अस्पताल के सामने जिसने भी देखा आंख मूंद लीं। एक कुत्ता एक विकसित नवजात को अपने मुंह में दबा कर रोड में लाया और उसे अपना निवाला बना रहा था। स्थानीय लोगो ने कुत्ते को बच्चे से दूर किया। इस बच्चे को आवारा कुत्ता अपना आहार बनाने अपने साथ मुंह में दबा कर ले जा रहा था तभी राहगीरों की नजर कुत्ते पर पड़ी। तब तक कुत्ते ने बच्चे के एक हाथ को खा लिया था। लोगों के द्वारा कुत्ते से मासूम को अलग कराया गया तब तक उसकी मौत हो गई थी, जिसे राहगीरों और मीडिया कर्मी की मदद से उसे मरचूरी रूम रखवाया गया है जिला अस्पताल के पीएम रूम में रख दिया गया है वही अस्पताल प्रबन्धन की लापरवाही साफ नजर आ रही है।
जांच की विषय यह है की बच्चे को कुत्ते ने अपने मुंह से दबाकर जिला अस्पताल के अंदर से बाहर लाया या जिसने भी इसको जन्म दिया यदि बच्चा मृत भी रहा हो तो उसका क्रिया कर्म ना कर नाली में क्यों फेकेगा या तो डिलेवरी के बाद अपने कुकर्म को छिपाने जिंदा बच्चे को मार कर जिला अस्पताल के कचरे घर में डाल दिया गया हो हालांकि यह पूरा मामला जांच का विषय है लेकिन मानवता को शर्मशार कर देने वाली इस घटना को जिसने देखा उसका दिल दहल गया।क्या यही एक जान की कीमत है। गहन जांच और कठोर कार्यवाही होनी चाहिए और नागरिकों ने मांग भी की जिससे दुबारा कोई ऐसी हरकत करने का सोचे भी नहीं। भ्रूण अपराध रोकने और सुविधाएं मुहैया कराने के लिए करोड़ों रूपये खर्च किए और सरकार के द्वारा दिए जाते हैं तो फिर ऐसी लापरवाही क्यों ? सोचने का विषय और जांच कि मांग जिला प्रशासन और जिला चिकित्सालय के सच्चाई को सामने ला खड़ा करेगी कि लापरवाही आखिर क्यों हुई या हो रही है।

Related Articles

Back to top button