महापौर का एक्शन मोड़ जलभराव से राहत के लिए अवैध अतिक्रमण हटाने एवं नाले की सफाई के दिए निर्देश स्थलों का किया निरीक्षण
जिला कटनी मध्य प्रदेश

महापौर का एक्शन मोड़ जलभराव से राहत के लिए अवैध अतिक्रमण हटाने एवं नाले की सफाई के दिए निर्देश स्थलों का किया निरीक्षण
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
*जगन्नाथ चौक-घंटाघर मार्ग पर जलनिकासी व्यवस्था दुरुस्त करने महापौर ने किया स्थलों का निरीक्षण*
मध्य प्रदेश जिला कटनी, 28 जून।
बरसात के दौरान जगन्नाथ चौक से घंटाघर मार्ग के मध्य होने वाले जलभराव की perennial समस्या के स्थायी समाधान के लिए नगर निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने शनिवार को जालपा वार्ड, महात्मा गांधी वार्ड और आसपास के क्षेत्रों का व्यापक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने आदर्श कॉलोनी धर्मलोक हॉस्पिटल के पास से निकलने वाले राष्ट्रीय स्कूल नाले की सफाई और अतिक्रमण हटाने के निर्देश प्रभारी आयुक्त श्री शैलेश गुप्ता को दिए।
निरीक्षण के दौरान महापौर के साथ मेयर इन काउंसिल सदस्य डॉ. रमेश सोनी, श्री सुभाष ‘शिब्बू’ साहू, श्री गोविंद चावला, पार्षद श्री सचिन बहरे, सहायक यंत्री सुनील सिंह, आदेश जैन, अश्वनी पांडे, मोना करेरा, स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, स्वच्छता निरीक्षक तेजभान सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
नागरिकों की शिकायत पर त्वरित निर्देश
महापौर श्रीमती सूरी जब विजय रोलिंग शटर के सामने निरीक्षण कर रही थीं तब स्थानीय लोगों ने नाले के जलभराव की समस्या की जानकारी दी।
इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने डॉ. अशोक चौदहा जी के मकान के समीप नाले की पुनः सफाई कराने का निर्देश तुरंत संबंधित अधिकारियों को दिया।
तीन स्थानों पर पैदल पहुंचकर स्थिति का लिया जायजा
महापौर ने जलनिकासी व्यवस्था की हकीकत जानने के लिए तीन प्रमुख स्थानों पर पैदल पहुंचकर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जालपा वार्ड के गजानन मार्केटिंग के पास गांधी गंज नाले से बैकफ्लो की समस्या की जानकारी मिलने पर संबंधित अधिकारी को समस्त अवरोध तीन दिन में दूर कर जलनिकासी व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए।
स्वच्छता में लापरवाही पर चेतावनी
जालपा वार्ड के प्रवीण जैन गली में एक खाली प्लॉट पर गंदगी और बदबू की शिकायत मिलने पर प्रभारी आयुक्त श्री शैलेश गुप्ता ने प्लॉट मालिक पर जुर्माना लगाने एवं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
हेमू कालानी वार्ड के निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण*
महापौर ने उपनगरीय क्षेत्र के हेमू कालानी वार्ड में 1.19 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे नाले के कार्यों का भी लिया जायजा
माधवनगर उपकार्यालय के पास स्थित इस नाले का कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश उपयंत्री एवं ठेकेदार को दिए ताकि स्थानीय नागरिकों को राहत मिल सके।
*महापौर श्रीमती सूरी ने स्पष्ट कहा कि*— “नगर के किसी भी हिस्से में जलभराव की स्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नालों की सफाई, अतिक्रमण हटाना और जलनिकासी व्यवस्था को सुधारना नगर निगम की शीर्ष प्राथमिकता है।