*बाड़ी के पहलवान ने कुश्ती में रजत पदक जीत कर जिले का नाम किया रोशन,बधाई देने वालों का लगा ताँता*
जिला धौलपुर राजस्थान

बाड़ी के पहलवान ने कुश्ती में रजत पदक जीत कर जिले का नाम किया रोशन,बधाई देने वालों का लगा ताँता।
धौलपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया )-
धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड के गांव गजपुरा ( रानपुर)निवासी रवि पहलवान ने कुश्ती की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता राजस्थान स्टेट चैंपियनशिप में 97 किलोवर्ग में रजत पदक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।
जिसको लेकर रवि के परिवार में ख़ुशी का माहौल है।
रवि ने देश का दर्पण न्यूज़ से ख़ास बातचीत में कहा कि वो राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती की प्रतियोगिताओं में खेलना चाहता हैएवं पदक जीत कर अपने परिवार,जिले ,राज्य एवं देश का नाम रोशन करना चाहता है।
रवि ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता -पिता एवं अपने ट्रेनर प्रदीप मलिक को दिया है।
रवि गुर्जर के पिता वन विभाग में फॉरेस्टर के पद पर कार्यरत हैं। रवि के पिता शहंशाह बाबू ने बताया कि रवि की बचपन से ही पहलवानी में रुचि थी।
वह बचपन में गाँव के लड़कों को एकत्रित कर कुश्ती लड़ा करता था। रवि ने 7 से 9 सितंबर के बीच करौली जिले में आयोजित कुश्ती की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता राजस्थान स्टेट चैंपियनशिप मैं रजत पदक हासिल किया है।
उसकी इस उपलब्धि पर जिले भर में खुशी का माहौल है। उसकी इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों एवं जिले के गणमान्य लोगों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, भाजपा नेता अशोक शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष सरवन वर्मा ,खेलप्रेमी माताप्रसाद टाइगर, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रवि पचौरी,वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र बिधौलिया,ब्राह्मण नेता महेश कुमार शर्मा पिपरौआ,डॉ .अम्बरीष पचौरी, डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव, ब्राह्मण नेता हरेश भंडारी, विष्णु महेरे, पूर्व सरपंच महेश गुर्जर ,पूर्व सरपंच महेश गुर्जरनिधारा,कांग्रेसी नेता सत्यभान बैंसला आदि शामिल हैं।