*सिजहटा गाँव में जमीनी विवाद को लेकर दो पछ्छो हुआ विवाद युवती के सर पर तीन आरोपियों ने मिलकर गाली गलौच देते हुए लाठी एवं डंडे से किया जानलेवा ऐसा युवती ने लगाया आरोप*
तहसील रामपुर बघेलान जिला सतना मध्य प्रदेश

*सिजहटा गाँव में जमीनी विवाद को लेकर दो पछ्छो हुआ विवाद युवती के सर पर तीन आरोपियों ने मिलकर गाली गलौच देते हुए लाठी एवं डंडे से किया जानलेवा ऐसा युवती ने लगाया आरोप*
जी हां सतना जिला के अंतर्गत थाना रामपुर बघेलान सिजहटा ग्राम पंचायत निवासी एक युवती ललिता सिंह पति दुलेन्द सिंह ने बताया कि आज दिनांक 11/01/2021को मेरे पड़ोस के 3 लोगों ने मिलकर जमीनी विवाद को लेकर मेरे सर पर डंडा से जानलेवा हमला किया और हाथों के मुक्का से मेरी जमकर पिटाई कर दी सिर्फ कारण यह था मुझे बोला कि मेरे जमीन पर जो घर बना है इसको खाली करदो तो मैंने बोली कि नही खाली करूंगी यह मेरे जमीन में ही बना है इसलिए मैं खाली नहीं करूंगी तो मुझे गाली गलौज मां बहन की देने लगे और मुझसे लिपट कर हाथों से मुक्का बनाकर पीटने लगे फिर दूसरा आया तो डंडे से मरने लगा फिर जब गुहार मत आए तो चिल्लाई तो आवाज सुनकर बचाओ में आए कपिल सिंह परिहार नीलेश तिवारी राहुल सिंह यह लोग आकर बीच-बचाव किए तो तीनों मुझे छोड़ दिए गाली गलौज देते हुए कहा कि यह बार तो तुझे मैंने छोड़ रहा हूं बच गई लेकिन अगली बार मैं तुझे जान से मार दूंगा ऐसा तीन आरोपियों ने धमकी देते हुए चले गए आरोपियों का नाम आनंद सिंह परिहार प्रांशु सिंह परिहार ओमकार सिंह अब देखना यह है कि थाना रामपुर बघेलान के थाना प्रभारी जी युवती ललिता सिंह को न्याय दे पाएंगे या नहीं या फिर आरोपियों को मिल जाएगा बढ़ावा
*देखिए रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ अनिल तिवारी की रिपोर्ट*