वंशीपुर में घर के अंदर घुसने वाले एवं जीवराज से पेटी लेकर भागने वाले चोरों को पुलिस ने किया जेवरात से भरी पेटियां जब्त
तहसील मैहर सतना जिला मध्य प्रदेश

*वंशीपुर में घर के अंदर घुसने वाले एवं जीवराज से पेटी लेकर भागने वाले चोरों को पुलिस ने किया जेवरात से भरी पेटियां जब्त*
(पढ़िए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट )
मैहर थाना क्षेत्र के ग्राम वंशीपुर में रात के वक्त घर मे घुस कर नगदी और जेवरात समेत लाखों की चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को 2 चोरों को गिरफ्तार भी किया है। चोरों के कब्जे से 1 लाख 10 हजार रुपए नगद और जेवरात बरामद हुए हैं।
सतना पुलिस ने पकड़े चोर:मैहर के वंशीपुर में घर मे घुस कर साढ़े 3 लाख की नगदी और जेवरात से भरी पेटियां जप्त
पुलिस के मुताबिक मैहर थाना पुलिस ने वंशीपुर में गत 4 जुलाई की रात श्रीराम पटेल के घर पर हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में लल्ला उर्फ कैलाश गोड़ पिता छोटेलाल गोड उम्र 30 वर्ष निवासी रांझी थाना डिण्डोरी जिला डिण्डोरी हाल ग्राम नगमा थाना जवा जिला रीवा एवं अर्जुन कुशवाहा पिता गणेश कुशवाहा 36 वर्ष निवासी बंशीपुर थाना मैहर सतना शामिल हैं।
आरोपियों ने घर मे रखी दो पेटियां चुरा ली थी और उनका ताला तोड़ कर उसमे मिली 3 लाख 56 हजार रुपए की रकम तथा सोने-चांदी के जेवरात आपस मे बांट लिए थे। श्रीराम ने लल्ला उर्फ कैलाश गोंड के ऊपर संदेह व्यक्त किया था लिहाजा पुलिस ने उसका पता लगा कर निगरानी शुरू कर दी। उसके मोबाइल नंबर के जरिए साइबर सेल से उसकी लोकेशन ट्रेस कराई और शुक्रवार को उसे नया राम मंदिर के पास से पकड़ लिया। उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा और 2 जिंदा कारतूस भी मिले।
पुलिस ने बताया कि ग्राम वंशीपुर निवासी श्रीराम पटेल अपने बच्चों की पढ़ाई के सिलसिले में मैहर की सक्सेना कॉलोनी में किराए पर कमरा लेकर रहता है। उसके पिता ने होली के वक्त ट्रैक्टर फाइनेंस कराया था जिसके तिमाही किश्त जमा करने के लिए उसके पिता और छोटे भाई 3 लाख 56 हजार रुपए का बंदोबस्त कर गांव से मैहर आए थे।
उन्होंने श्रीराम को वह रकम रखने के लिए कहा लेकिन उसे उसी दिन भोपाल जाना था लिहाजा उसने पिता को रकम गांव ही ले जाने के लिए कह दिया। किन्हीं कारणों वश श्रीराम भोपाल नहीं गया और सुबह ही उसकी पत्नी सुमन पटेल ने गांव से फोन कर घर मे चोरी हो जाने की जानकारी दी।




