गढ़वार पंचायत में 15 वें वित्त आयोग की राशि का दुरुपयोग (सरपंच-सचिव) पर बंदरबांट के लगे गंभीर आरोप
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

गढ़वार पंचायत में 15 वें वित्त आयोग की राशि का दुरुपयोग (सरपंच-सचिव) पर बंदरबांट के लगे गंभीर आरोप
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
ग्रामवासियों ने उठाई जांच की मांग, कहा विकास के नाम पर हो रही है खुली लूट
छत्तीसगढ़
जिला एमसीबी के भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़वार में 15वें वित्त आयोग की सरकारी राशि के दुरुपयोग का मामला सामने आया है।
ग्रामवासियों ने पंचायत प्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है
शासकीय योजनाओं और फंड का बिना सूचना के गलत तरीके से उपयोग किया जा रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार, पंचायत में होने वाले कार्यों की न तो कोई जानकारी सार्वजनिक की जाती है और न ही ग्रामीणों को बताया जाता है कि किस काम के लिए राशि स्वीकृत हुई है। ग्रामीणों का आरोप है
सरपंच और सचिव की मिलीभगत से फर्जी रिपेयरिंग कार्य दिखाकर शासकीय राशि का बंदरबांट किया जा रहा है।
रिपेयरिंग के नाम पर की जा रही लूट!
ग्रामवासियों ने कहा कि शौचालय, हैंडपंप और स्कूल जैसी आवश्यक सार्वजनिक सेवाओं की मरम्मत के नाम पर राशि तो निकाल ली जाती है
लेकिन धरातल पर कोई कार्य नजर नहीं आता। ग्रामीणों के अनुसार, यह खुला भ्रष्टाचार है जिसमें शासन और पंचायत स्तर के कुछ अधिकारी-कर्मचारी भी संलिप्त हो सकते हैं।
विकास की गंगा नहीं, लूट की धारा बह रही है ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार दावा करती है कि “विकास की गंगा” बहाई जा रही है,
लेकिन गढ़वार पंचायत में स्थिति इसके उलट है। यहां विकास के नाम पर योजनाओं का केवल कागजों में क्रियान्वयन हो रहा है,
जबकि जमीनी हकीकत बहुत चिंताजनक है।
जांच व कार्यवाही की उठी मांग
ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि ग्राम पंचायत गढ़वार में किए गए समस्त खर्चों की निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा दोषी सरपंच, सचिव एवं अन्य संलिप्त अधिकारियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।