*करंट लगने से दो किसानों की हुई दर्दनाक मौत मौके पर पुलिस पहुंच कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव*
रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*करंट लगने से दो किसानों की हुई दर्दनाक मौत मौके पर पुलिस पहुंच कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव*
💥 *जनता की आवाज* 💥
*राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ – हलचल आज की*
*रामनगर :-* सतना जिला के रामनगर में 2 किसानों की करंट लगने से हुई मौत, सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए।
मामला सतना जिला के रामनगर के बगदारी गांव का है जहां खेत पर मोटर लगाने के लिए गए हुए 2 किसान पुरुषोत्तम कुशवाहा और देव शरण सिंह गौड़ की करंट लग जाने के कारण मृत्यु हो गई। यह घटना तब हुई जब दोनों किसान अपने खेत पर मोटर लगाने के लिए गए थे।
घटना की सूचना पाते ही रामनगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामला पंजीबद्ध किया। शवों को विजय पटेल के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजा गया।
इस अप्रिय घटना पर स्थानीय विधायक एवं राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने शोक जताया और मृतकों के परिवारजनों को आश्वासन दिलाते हुए कहा की इन दोनों किसानों की मृत्यु के वजह से इनके परिवार पर दुख का संकट मंडरा रहा है इसलिए वह माननीय मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर द्वारा इस घटना की चर्चा कर परिवार जनों के आर्थिक सहायता अवश्य प्रदान करवाएंगे। और भी कई संभव प्रयास परिवार के लिए किए जाएंगे।




