Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*केवाईसी में प्रगति लाने बुधवार एवं शुक्रवार को लगाए जाएं विशेष शिविर – वंदना वैद्य*

शहडोल जिला मध्य प्रदेश

स्वास्थ्य मेलों में सभी व्यवस्थाएं रखें चाक – चौबंद – कलेक्टर

केवाईसी में प्रगति लाने बुधवार एवं शुक्रवार को लगाए जाएं विशेष शिविर – वंदना वैद्य

समय – सीमा की बैठक आयोजित

रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)

शहडोल/18 अप्रैल 2022/

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले के सभी विकासखण्डों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन 18 अप्रैल से 22 अप्रैल 2022 तक किया जा रहा है। इन स्वास्थ्य मेलों का आयोजन गोहपारू में 18 अप्रैल, ब्यौहारी में 19 अप्रैल, जयसिंहनगर में 20 अप्रैल, बुढार में 21 अप्रैल तथा सिंहपुर में 22 अप्रैल 2022 को किया गया है। कलेक्टर ने स्वास्थ्य मेले में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य मेले में आने वाले मरीजों को आशा कार्यकर्ता, ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर लाना सुनिश्चित करे, बीमारियों के परीक्षण के अलग-अलग काउंटर बनाया जाए। स्वास्थ्य मेलें में आने वाले मरीज जो आयुष्मान कार्ड से वंचित है उनका आयुष्मान कार्ड़ बनाया जाए साथ ही सीएचओ के माध्यम से मरीजों के हेल्थ कार्ड आईडी भी जनरेट की जाए। मेले में टीकाकरण, मलेरिया जांच आदि के सभी स्टॉल लगाए जाएं, मेले में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लिखित में ड्यूटी लगाई जाए और स्वास्थ्य मेलों का सघन प्रचार-प्रसार भी किया जाए तथा मेला स्थल पर साफ-सफाई एवं स्वच्छता के साथ-साथ पेयजल व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। मेले में आने वाले दिव्यांगजन, वृद्धजन को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर ने स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, जनप्रतिनिधियों, जनमानस, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया आदि की भी मेलें में सहभागिता सुनिश्चित की जाएं।

कलेक्टर ने जिले के लोंगो से अपील की है कि अधिक से अधिक बीमार लोग स्वास्थ्य मेले में आकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं और स्वास्थ्य लाभ पाएं।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि केवाईसी में प्रगति लाने हेतु बुधवार एवं शुक्रवार को विशेष शिविर लगाए जाए। एलडीएम अग्रणी बैंक एवं मत्स्य विभाग, दुग्ध सहकारिता विभाग, कृषि विभाग,पशु चिकित्सा विभाग मिलकर समन्वय के साथ शिविर को आयोजित कर अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को केवाईसी दिलवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने शिविर स्थल पर विभागीय अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत 2 मई 2022 से 11 मई तक मनाए जाने वाले उत्सव के अन्तर्गत एनीमिया टेस्ट कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऑगनवाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चों की हेल्थ स्क्रीनिंग भी कराई जाए तथा सभी लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बेटियों की हेल्थ आईडी भी जनरेट की जाए। बैठक में कलेक्टर ने बाल विवाह रोकने के लिए सूचनातंत्र गठन करने के साथ-साथ उड़नदस्ता टीम गठन करने के निर्देश जिला महिला बाल विकास अधिकारी को दिए और कहा कि शादी के कार्ड में शादी की वर-वधू की सही उम्र लिखी जाए यह भी सुनिश्चित किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने जिले की सभी उचित मूल्य राशन की दुकानों को सीएससी सेंटर बनाने के निर्देश जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक एवं जीएम सहकारिता को दिए। बैठक में जिले में खराब हैंडपंपों को तत्काल सुधारने के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या न हो इसके लिए सभी खराब हैंडपंप तत्काल सुधारे जाएं। इसी प्रकार जिले में खराब ट्रांसफार्मर की समीक्षा करते हुए खराब ट्रांसफार्मर को सुधारने के निर्देश एमपीईबी के अधिकारी को दिए।

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने सीएम राइज स्कूल के संबंध में भूमि चयन सीमाकंन एवं नामाकंन की समीक्षा करते हुए कहा कि सीएम राइज स्कूल का संचालन मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल है सभी ब्लाकों में भूमि चयन कर सीमाकंन एवं नामाकंन किया जाए। बैठक में जिले में संचालित आदिवासी छात्रावासों एवं आश्रमों के सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने के लिए जिले के अधिकारियों को आश्रम, छात्रावास आवंटित कर प्रतिवेदन मांगा गया और प्राप्त प्रतिवेदनों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिससे छात्रावासों एवं आश्रमों के अधोसंरचना, पेयजल एवं सेवाओं में सुधार लाया जा सकें। बैठक में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोविड-19 वैक्सीनेशन में शत-प्रतिशत बच्चों को वैक्सीन लगाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की और कम उपलब्धि वाले विभागीय अधिकारियों को दो दिन के अंदर 50 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए।

सीएम हेल्पलाइन के लंबित राजस्व प्रकरणों में सही समय पर निराकरण नही करने पर 40 पटवारियों को कारण बताओं नोटिस दी गई। बैठक में कृषि विभाग एवं उद्यान विभाग को संयुक्त रूप से हल्दी मेला उत्सव मनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि स्थानीय मानस भवन में यह उत्सव मनाया जाए और उत्पादों के स्टॉल लगाने तथा उन्नतशील किसानों को हल्दी लगाने का प्रशिक्षण भी दिया जाए जिससे हल्दी का उत्पादन बढ़ाकर बाजार के डिमांड के आधार पर उपलब्धता सुनिश्चित करें।

बैठक में अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर ज्योति परस्ते, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत निर्देशक शर्मा, कार्यपालन यंत्री पीआईयू रामाकांत पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री पीएचई ए.बी. निगम, सहायक संचालक मत्स्य शिवेन्द्र सिंह परिहार, जिला शिक्षा अधिकारी पी.के. परमाची, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण रणजीत सिंह, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टाण्डेकर, डीपीसी डॉ. मदन त्रिपाठी, एलडीएम एस.सी. माझी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button