जिला कलेक्ट्रेट परिसर में पशु कृषि सखियों का फूटा आक्रोश मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

जिला कलेक्ट्रेट परिसर में पशु कृषि सखियों का फूटा आक्रोश मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी कलेक्ट्रेट परिसर आज उस समय आंदोलन की गूँज से भर उठा जब पशु कृषि सखियों ने अपने मानदेय में वृद्धि सहित विभिन्न मांगों को लेकर सामूहिक रूप से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। लगभग 100 से अधिक पशु कृषि सखियाँ एकजुट होकर कलेक्ट्रेट पहुंचीं और सरकार से अपनी आर्थिक समस्याओं को समझते हुए जल्द समाधान की अपील की।

पशु कृषि सखियों का कहना है कि सरकार द्वारा दिया जा रहा वर्तमान मानदेय इतना कम है कि पूरा मानदेय मीटिंगों में आने-जाने एवं अन्य कार्यों में ही खर्च हो जाता है,
जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उनका आरोप है कि लगातार जिम्मेदारियाँ बढ़ने के बावजूद मानदेय में बढ़ोतरी नहीं की जा रही है, जिससे वे बेहद कठिन परिस्थितियों में काम करने को मजबूर हैं।

सखियों ने बताया कि वे गांव-गांव जाकर पशुपालकों को जागरूक करती हैं, विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करती हैं और शासन की योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। इसके बावजूद उन्हें उचित आर्थिक सहयोग नहीं मिल रहा।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुखमनती सिंह भी सखियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुँचीं और उनकी मांगों का समर्थन करते हुए प्रशासन से तुरंत सकारात्मक कार्रवाई की अपेक्षा जताई। उन्होंने कहा कि पशु कृषि सखियाँ ग्रामीण क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण कार्य कर रही हैं, ऐसे में उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होना आवश्यक है।
सखियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया, तो वे आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगी।




