*मनरेगा आयुक्त ने जारी किए आदेश,रोजगार सहायकों की जगह पी.सी.ओ को दायित्व दिए जाने के निर्देश*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

मनरेगा आयुक्त ने जारी किए आदेश,रोजगार सहायकों की जगह पी.सी.ओ को दायित्व दिए जाने के निर्देश
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
पुष्पराजगढ़/मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पत्र क्रमांक 1979/F- /NR- /MGNREGS-MP/2021 दिनांक 30 /07 /2021 जिला कार्यक्रम समन्वयक / कलेक्टर को जारी निर्देश में मनरेगा योजना अंतर्गत पंचायत स्तर पर ग्राम रोजगार सहायकों के कार्य पर अनुपस्थित रहने से योजना अंतर्गत किए जाने वाले भुगतान लंबित है जिसको दृष्टिगत रखते हुए निर्देशित किया गया है कि पंचायतों में भुगतान लंबित ना रहे इसलिए ऐसे ग्राम पंचायतों में ग्राम रोजगार सहायक के दायित्व PCO (पंचायत समन्वयक अधिकारी) एवं ADEO (सहायक विस्तार विकास अधिकारी) को सौंपा जाकर भुगतान की कार्यवाही पूर्ण की जाए
मनरेगा सॉफ्टवेयर पर तीन दिवस के अंदर कार्यवाही पूर्ण कर परिषद कार्यालय को सूचित किया जाए। प्रभार के आदेश जारी करने के उपरांत पुनः ग्राम रोजगार सहायक को दायित्व सौंपने के लिए परिषद कार्यालय की अनुमति लिया जाना अनिवार्य होगा।