*निर्वाचन आयोग के निर्देशासार 19 एवं 20 नवंबर को जिले के मतदान केन्द्रों में विशेष कैंप का किया जाएगा आयोजन*
भारत सरकार नई-दिल्ली

*निर्वाचन आयोग के निर्देशासार 19 एवं 20 नवंबर को जिले के मतदान केन्द्रों में विशेष कैंप का किया जाएगा आयोजन*
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ राजेश लोनी की रिपोर्ट)
विशेष कैंप 19 एवं 20 नवंबर को
सतना 16 नवंबर 2022/निर्वाचन आयोग के निर्देशासार 19 एवं 20 नवंबर को जिले के मतदान केन्द्रों में विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिन मतदाताओं ने 18 वर्ष आयु पूर्ण कर ली है, वह अपना नाम मतदाता सूची मे फॉर्म 6 के माध्यम से जुड़वा सकेंगे। इसके अलावा जिन मतदताओ की आयु 17 वर्ष हो चुकी हे वह भी आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही नाम में संशोधन, पिता या पति के नाम में परिवर्तन, सूची से नाम विलोपित करने के लिये भी बीएलओ के पास आवेदन पत्र जमा किये जा सकते हैं। मतदाता स्वयं भी वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से नाम जोड़, संशोधन एवं हटा सकते है। इसके अलावा एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से सुगमता से कार्य पूर्ण करा सकते हैं।