जेल में मची सनसनी हत्याकांड का आरोपी हिंसक विवाद में शामिल, सह-कैदी ने आत्महत्या का किया प्रयास
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जेल में मची सनसनी हत्याकांड का आरोपी हिंसक विवाद में शामिल, सह-कैदी ने आत्महत्या का किया प्रयास
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी जेल के भीतर एक बार फिर चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रोहित चंचलानी हत्याकांड के मुख्य आरोपी दीपक मोटवानी सुर्खियों में तब आ गया जब उसने बैरक में साथ रह रहे विचाराधीन कैदी दीपक अहिरवार से मारपीट कर दी। इस घटना से आहत होकर अहिरवार ने मच्छरदानी की नुकीली तार से गला रेतकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिससे जेल परिसर में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरी के आरोप में गिरफ्तार विचाराधीन कैदी दीपक अहिरवार को जीआरपी पुलिस ने जेल भेजा था। वह हत्या के आरोपी दीपक मोटवानी और पवन पटेल के साथ एक ही बैरक में रह रहा था। बताया गया कि दीपक अहिरवार ने बैरक में छिपाकर रखी गई तंबाकू को पकड़वाया था, जिससे नाराज होकर दीपक मोटवानी ने उस पर हमला कर दिया।

घटना के बाद जेल प्रबंधन ने दोनों को अलग-अलग बैरकों में शिफ्ट कर दिया, लेकिन इसी बीच अहिरवार ने भावावेश में मच्छरदानी की तार से अपना गला काटने की कोशिश की। तत्काल सिपाहियों की सतर्कता से उसकी जान बच गई। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद शाम तक डिस्चार्ज कर पुनः जेल भेज दिया गया।
जेल अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही यह भी प्रश्न उठाया गया है कि जेल के भीतर तंबाकू जैसा प्रतिबंधित पदार्थ पहुंचा कैसे? मारपीट में शामिल कैदियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
इस तरह की लगातार हो रही घटनाएं कटनी जिला जेल की सुरक्षा व्यवस्था एवं निगरानी प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।




