पंचायत कप क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ, जैतपुर ने घटाई को हराकर जीत की हांसिल
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

पंचायत कप क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ, जैतपुर ने घटाई को हराकर जीत की हांसिल
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य के जिला एमसीबी अंतर्गत भरतपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत घटाई में आयोजित पंचायत कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला बड़े उत्साह और खेल भावना के साथ खेला गया। उद्घाटन मैच ग्राम पंचायत घटाई और जैतपुर की टीमों के बीच कंजिया मैदान में संपन्न हुआ, जिसमें जैतपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए घटाई को पराजित कर जीत दर्ज की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य एवं कृषि स्थायी समिति सभापति श्रीमती सुखमंती सिंह, जनपद उपाध्यक्ष श्री हीरालाल मौर्य, आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष श्री रज्जू सिंह तथा घटाई ग्राम पंचायत के सरपंच श्री विजय सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और खेल को अनुशासन, एकता एवं भाईचारे का माध्यम बताया।

आयोजकों द्वारा जानकारी दी गई कि पंचायत कप प्रतियोगिता के अंतर्गत विजेता टीम को 31,000 रुपये तथा उपविजेता टीम को 21,000 रुपये की नगद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
मैच के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, खेल प्रेमी एवं युवा उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का तालियों से हौसला बढ़ाया। आयोजन समिति और ग्राम पंचायत के सहयोग से प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।




