मकर संक्रांति पर गजमोगरा बाबा मंदिर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, 20 वर्षों से चली आ रही मेले की परंपरा
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

मकर संक्रांति पर गजमोगरा बाबा मंदिर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, 20 वर्षों से चली आ रही मेले की परंपरा
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
खबर विस्तार से
छत्तीसगढ़ राज्य के जिला एमसीबी अंतर्गत भरतपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत जमथान में स्थित प्रसिद्ध गजमोगरा बाबा मंदिर में मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर श्रद्धा और आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। मकर संक्रांति के माह में भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दूर-दराज के ग्रामीण अंचलों से आए भक्तों ने बाबा गजमोगरा एवं भगवान शिव के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
ग्राम पंचायत जमथान में यह मेला बीते लगभग 20 वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है।
इस धार्मिक आयोजन में ग्राम पंचायत सरपंच, पंचगण एवं समस्त ग्रामवासी मिलकर सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं।

परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी ग्रामवासियों के सहयोग से मानस कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें भक्ति संगीत और रामकथा के मधुर स्वर से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
मेले के दौरान सामाजिक समरसता और सेवा भावना का परिचय देते हुए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

भंडारे के सफल आयोजन में ग्राम पंचायत सरपंच, पंचगण एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुखमंती सिंह का विशेष सहयोग रहा, जिसकी ग्रामीणों ने सराहना की।
श्रद्धालुओं का कहना है कि गजमोगरा बाबा मंदिर में आयोजित यह मेला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता का भी प्रतीक है।
हर वर्ष की तरह इस बार भी आयोजन शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।




