मलगडोल ओदारी अवैध उत्खनन रेत खदान पर बड़ी कार्यवाही
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

मलगडोल ओदारी अवैध उत्खनन रेत खदान पर बड़ी कार्यवाही
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों का संयुक्त विरोध, तीन ट्रैक्टर जब्त
छत्तीसगढ़ राज्य के जिला एमसीबी अंतर्गत भरतपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत मलगडोल ओदारी स्थित रेत खदान में अवैध रेत उत्खनन को लेकर देर रात बड़ी कार्रवाई सामने आई है। बीती रात लगभग 12 बजे जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुखमंती सिंह, आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष रमाशंकर मिश्र रामनारायण बैग तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी खदान स्थल पर पहुंचे।
ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर पुलिस प्रशासन एवं माइनिंग विभाग के निरीक्षक भी पहुंचे। संयुक्त कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से रेत परिवहन में लगे तीन ट्रैक्ट को जब्त किया गया। जब्त वाहनों को नियमानुसार ग्राम पंचायत की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया।

ग्राम पंचायत के नाम है रेत खदान की लीज
कार्रवाई के दौरान अधिकारियों द्वारा स्पष्ट किया गया कि यह साधारण रेत खदान ग्राम पंचायत के नाम से लीज पर स्वीकृत है। शासन की गाइडलाइन के अनुसार यहां बड़ी मशीनों (हैवी मशीनरी) से रेत उत्खनन पूरी तरह प्रतिबंधित है। केवल निर्धारित नियमों के तहत ही रेत निकासी की अनुमति है।
ठेकेदार पर जबरन रेत उत्खनन का आरोप
ग्रामवासियों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा नियमों को ताक पर रखकर जबरन रेत उत्खनन कराया जा रहा है, जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है और ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इसी के विरोध में ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर खदान पहुंचकर कार्रवाई की मांग की

एसडीएम को दी गई सूचना, प्रशासन ने किया संवाद
जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा पूरे मामले की जानकारी एसडीएम महोदय को दी गई, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद किया और अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जब्ती की प्रक्रिया पूरी की।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि भविष्य में भी नियमों के विरुद्ध रेत उत्खनन किया गया तो वे पुनः आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। वहीं प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि शासन की गाइडलाइन के अनुरूप ही कार्य होगा और अवैध गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जाएगी।




