*आयुष्मान कार्ड से ग्राम कछारिया के गब्बू के हार्ट का हुआ मुफ्त इलाज*
इन्दौर जिला मध्य प्रदेश

*आयुष्मान कार्ड से ग्राम कछारिया के गब्बू के हार्ट का हुआ मुफ्त इलाज*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला इंदौर के ग्राम कछालिया, तहसील सांवेर निवासी श्री गब्बू को कुछ समय पहले हार्ट की शिकायत थी जिसके चलते वह बहुत ज्यादा परेशान थे। गब्बू ने दर्द होने पर पहले नजदीकी डॉक्टर्स को दिखाया तब जाकर पता चला कि उन्हें हार्ट की समस्या है तो उन्हें डॉक्टर ने बताया कि हार्ट मे स्टैंड डलेगा, लेकिन गब्बू इतने सक्षम नहीं थे कि वह इतना खर्चा उठा पाएं।
तभी गब्बू को आयुष्मान भारत योजना की जानकारी प्राप्त हुई, इन्होंने स्थानीय केंद्र में जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाया और इंदौर के अरबिंदो हॉस्पिटल में अपना इलाज बिल्कुल मुफ्त कराया। अब वर्तमान में गब्बू एकदम पूरी तरह से स्वस्थ हैं, इनका हार्ट का इलाज अच्छे से हो गया है। गब्बू ने बताया कि अरबिंदो हॉस्पिटल में इनका अनुभवी डॉक्टर्स ने इलाज किया और साथ ही स्वच्छ खानपान, साफ – सफाई की अच्छी सुविधा प्राप्त हुई है। गब्बू ने आयुष्मान भारत योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को ह्रदय से धन्यवाद किया है।




