*जैतहरी,मजदूरी पाने के लिए आफिस का चक्कर लगाता मजदूर*
तहसील जैतहरी जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

जैतहरी,मजदूरी पाने के लिए आफिस का चक्कर लगाता मजदूर
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर के साथ तहसील जैतहरी से विकास सिंह राठौर कलम से
अनूपपुर/जैतहरी
मोजरबेयर पावर प्लांट जैतहरी के युनिट क्रमांक 1-2 में रिपेयरिंग का कार्य मार्च एवं अप्रेल 2021 में प्रसीसियन नामक ठेकेदार के नियोजन एवं कम्पनी के देखरेख में काम करने वाले मजदूरों को आज दिनांक तक मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है।
मजदूरी नहीं मिलने से मजदूर परेशान हैं। विगत माह जून में मजदूर श्रमपदाधिकारी महोदय जिला अनूपपुर के समक्ष शिकायत कर मजदूरी भुगतान करवाये जाने के लिए गुहार लगाया था, किन्तु धूर्त ठेकेदार पर शिकायत की कोई असर नहीं पडने पर आज दिनांक को थाना प्रभारी थाना जैतहरी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी जिला अनूपपुर के समक्ष लिखित शिकायत देते हुए मजदूरी एवं ओवरटाईम का भुगतान करवाये जाने हेतु गुहार लगाया है। इसके बाद मजदूरों का मजदूरी एवं ओवरटाईम का भुगतान नहीं किया गया तो मजदूर ऑन्दोलन का रास्ता अपनाए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया है।
उक्त आशय की जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के अध्यक्ष जुगुल राठौर ने देते हुए कहा कि सभी मोर्चा मे बिफल शिवराज सिंह चौहान सरकार अब काम करके अपना परिवार का पेट भरने वाला मजदूरों के जीने का अधिकार को छीनना चाहती है। जिसका कि डटकर मुकाबला करेंगे।