*कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने बिजली की समस्या एवं 7 सूत्री मांगों को लेकर विद्युत विभाग परिषद के सामने किया धरना प्रदर्शन*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

बिजली समस्या की 7 सूत्री मांगों को लेकर जिला कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
अनूपपुर/अनूपपुर में जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर द्वारा विद्युत समस्याओं की 7 सूत्री मांगों को लेकर विद्युत विभाग परिसर के सामने धरना प्रदर्शन दिया।
अनूपपुर सहित कोतमा पुष्पराजगढ़ जैतहरी के साथ समस्त जिले में अघोषित रूप से हो रही विद्युत कटौती को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्ष एवं विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन दिया।
धरना प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों एवं किसानों को अघोषित विद्युत कटौती से हो रही परेशानी एवं भाजपा सरकार में बढ़ती हुई महंगाई को लेकर किया गया था।
अनूपपुर जिला आदिवासी बहुल जिले के सरकारी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के अघोषित कटौती से आमजन परेशान हैं विद्युत विभाग अधिकारी से जानकारी मांगने पर कोई जवाब नहीं मिलता है
जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है वही घोषित कटौती बंद करने की मांग की गई है,
वहीं दूसरी मांग खराब ट्रांसफार्मर के 7 दिन के अंदर ना परिवर्तन करने एवं विद्युत विभाग द्वारा खराब ट्रांसफार्मर पर ध्यान ना देने को लेकर ज्ञापन सौंपा है,
बिजली उपभोक्ता द्वारा बिल भुगतान न करने पर संपूर्ण ग्राम की बिजली ना काटे जाने एवं जिन ग्रामों में विद्युतीकरण नहीं किया गया है और ग्रामों में विद्युतीकरण करने की प्रमुख रूप से मांग की गई है
वहीं साथ ही कोविड 19 के दौरान लॉकडाउन में आए बिजली बिल भी माफ किए जाने की मांग जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर द्वारा प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री से की गई है।
धरना प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष फुन्दे लाल सिंह मार्को कांग्रेस विधायक सुनील सराफ, पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।