*ईट लोडिंग करने जा रहा ट्रैक्टर पलटने से एक की मौके पर ही हुई मौत,चालक हुआ फरार*
थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

ईंट लोड करने जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत ड्राइवर फरार
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट
अनूपपुर/भालूमाड़ा
थाना भालूमाड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवगवा के सरैया टोला नदी के पास 31 मई को ईटा लोड करने जा रहा एक ट्रैक्टर तेज गति होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया
जिसने सवार 1 लगभग 17 वर्षीय युवक पारस केवट पिता चेतलाल केवट निवासी सरैहा के ट्रैक्टर के नीचे दबने के कारण मौत हो गई बताया जाता है
ट्रैक्टर चालक नत्थू पंडित जब ईटा लोड करने के लिए जा रहा था तो रास्ते में मृतक युवक अपने घर जाने के लिए लिफ्ट लेकर ट्रैक्टर पर बैठ गया
और रास्ते में ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके नीचे दबने के कारण युवक की मौत हो गई घटना के बाद ट्रैक्टर चालक नत्थू पंडित फरार हो गया
इस ट्रैक्टर का मालिक संतोष देवगवां का बताया जा रहा है वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की विवेचना कर रही है।