झिंझरी चौकी पुलिस की तत्परता से टली संभावित वारदात, तलवार लहराते आरोपी को धर दबोचा
कटनी जिला मध्य प्रदेश

झिंझरी चौकी पुलिस की तत्परता से टली संभावित वारदात, तलवार लहराते आरोपी को धर दबोचा
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में चौकी झिंझरी थाना माधवनगर पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए एक आदतन अपराधी को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सार्वजनिक स्थान पर तलवारनुमा बका लहराते हुए घूम रहा था और किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
घटना दिनांक 02 मई 2025 की है, जब मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हीरा ढाबा के पीछे तालाब के पास गुलवारा में एक व्यक्ति लोहे का बका लेकर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका राजपूत के नेतृत्व में टीम मौके पर रवाना हुई। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने अपना नाम सुनील उर्फ घंटी बर्मन पिता कोदू बर्मन, निवासी झिंझरी बताया। पूछताछ पर उसने बका रखने का कोई वैध लाइसेंस नहीं होना स्वीकार किया। पुलिस ने मौके से धारदार बका जब्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 25(ए) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
यह सफलता पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के निर्देशन व थाना प्रभारी श्री अभिषेक चौबे के मार्गदर्शन में हासिल हुई।
इस कार्यवाही में सउनि शशिभूषण सिंह, प्रधान आरक्षक पंकज त्रिपाठी, और आरक्षक जज कुमार की सराहनीय भूमिका रही।
इस कार्यवाही से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की तत्परता एक बार फिर साबित हुई है।