यातायात सुधार को लेकर नगर निगम की सख्ती जारी फुटपाथ अतिक्रमण हटाने की मुहिम में ठेले वालों को मिली चेतावनी
कटनी जिला मध्य प्रदेश

- यातायात सुधार को लेकर नगर निगम की सख्ती जारी फुटपाथ अतिक्रमण हटाने की मुहिम में ठेले वालों को मिली चेतावनी
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी, 2 जुलाई:
शहर में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। आयुक्त श्री नीलेश दुबे के निर्देशन में मुख्य बाजार क्षेत्रों के सार्वजनिक मार्गों और फुटपाथों पर अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वालों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है।
सोमवार शाम नगर निगम और पुलिस विभाग के संयुक्त दल ने स्टेशन रोड क्षेत्र में पैदल मार्च कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। इस अभियान के दौरान सिटी कोतवाली से लेकर स्टेशन रोड तक सड़क किनारे किए गए अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया।
अतिक्रमण प्रभारी श्री मानेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि फुटपाथों पर अवैध रूप से रखे गए ठेलों और दुकानों की निर्धारित सीमा के बाहर फैली सामग्री को निगम की रिमूवल गैंग द्वारा हटाया गया। साथ ही माइक सिस्टम के माध्यम से लोगों को उद्घोषणा कर यातायात बाधित करने वाले वाहनों को व्यवस्थित पार्क करने की अपील की गई।
कार्यवाही के दौरान पांच ठेले संचालकों को चेतावनी देते हुए उनके ठेले जब्त किए गए, जो मुख्य मार्ग में अवरोध उत्पन्न कर रहे थे। इस संयुक्त मुहिम में पुलिस बल और अतिक्रमण नियंत्रण दल के कर्मचारी वाहनों सहित मौके पर उपस्थित रहे।
नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों का दायरा अतिक्रमण कर न बढ़ाएं और शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में सहयोग करें।