थाना शाहपुरा पुलिस ने विशेष अभियान मध्य प्रदेश पुलिस “ नशे से दूरी है जरूरी
थाना शाहपुरा मध्य प्रदेश

थाना शाहपुरा पुलिस ने विशेष अभियान मध्य प्रदेश पुलिस
“ नशे से दूरी है जरूरी ”
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय श्री कैलाश मकवाणा द्वारा “नशे से दूरी है जरूरी” नाम से दिनांक 15.07.25 से 30.07.25 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
उक्त अभियान के तारतम्य में दिनांक 21.07.25 को थाना शाहपुरा क्षेत्रांतर्गत स्थित सागर पब्लिक स्कूल सभागार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपायुक्त महोदय ज़ोन 1 नगरीय पुलिस भोपाल श्री शशांक, अति. पुलिस उपायुक्त महोदय जोन-1 श्रीमति रश्मि अग्रवाल दुबे,थाना प्रभारी शाहपुरा श्री लोकेंद्र सिंह ठाकुर ,उनि सुनील भदौरिया ,उनि हरीश गुजरभोज , थाना शाहपुरा पुलिस स्टाफ ,नशा मुक्ति भारत अभियान स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर श्री राजीव तिवारी एवं सागर पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती श्रद्धा कानुंगो के साथ-साथ अन्य स्टाफ तथा स्कूल के करीब 300-350 छात्र छात्रा उपस्थित रहे ।
इसी क्रम में मास्टर ट्रेनर श्री राजीव तिवारी द्वारा समाज के ऐसे व्यक्ति जो स्वंय नशे की गिरफ्त में रहकर परिवार व समाज से दूर हो चुके थे और दृढ इच्छाशक्ति के साथ नशे से दूरी बनाई और आज स्वंय नशा करने वालों के लिये स्वंय के द्वारा भी अभियान चलाया जाकर आपबीती के माध्यम से नशा छोडने के लिये स्कूल के छात्र छात्राओं तथा उपस्थित लोगों को प्रेरित किया गया
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को नशा मुक्ति संबंधी शॉर्ट मूवी दिखाकर फ्लेक्स पंपलेट के माध्यम से जागरूक किया गया एवं पुलिस उपायुक्त महोदय ज़ोन 1 नगरीय पुलिस भोपाल श्री शशांक द्वारा नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुये नशे से दूर रहने एवं समाज को नशा मुक्त बनाने के लिये तत्पर रहने की प्रेरणा दी गयी तथा उपस्थित लोगों को नशा उन्मूलन के संबंध में शपथ दिलायी गयी ।